यूपीः बस ने 7 छात्रों को कुचला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 11, 2018 10:37 AM2018-06-11T10:37:30+5:302018-06-11T10:37:30+5:30

सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस ने कुल नौ छात्रों को कुचल दिया था। अब तक इनमें से 7 की मौत हो गई है।

CM Yogi Adityanath announces Rs 2 lakhs each bus accident in Kannau | यूपीः बस ने 7 छात्रों को कुचला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

यूपीः बस ने 7 छात्रों को कुचला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

कनौज, 11 जूनः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुए बस हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। जबकि घायल छात्रों के परिवारों के लिए 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस ने कुल नौ छात्रों को कुचल दिया था। इसमें छह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक छात्र ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। इसके अलावा अभी दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है।




ट्रक और जीप में भीषण टक्कर, छह व्यक्तियों की मौत

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा के पास राजमार्ग पर स्कार्पियो एवं ट्रक की आमने - सामने की भिडंत में छह व्यक्तियों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मीरा सवैया गांव एवं रघुनाथपुर लबेदवा गांव के दो परिवारों के लोग सफारी गाडी से मनगढ दर्शन करने गये थे। आज दोपहर बाद मनगढ से वापस घर लौट रहे थे तभी ऊंचाहार-इलाहाबाद हाईवे पर वाहन की अरखा के पास सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में केशकली (55), अनूपा देवी (40), परी (2), आराध्या (डेढ़ वर्ष), प्रिंस (12) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकुश मौर्या (24) की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

योगी सरकार की बीमार है स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस के इंतजार में मां का ऑक्सीजन सिलेंडर लादे खड़ा रहा युवक

वहीं अनीता (30), सोनम (25), मीरा सवैया, कोमल को गंभीर अवस्था में रायबरेली रेफर कर दिया गया। वहीं अरविंद मौर्य पुत्र आनन्दी मौर्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
(भाषा के इनपुट से)

English summary :
CM Yogi Adityanath announces Rs 2 lakhs each for the kin of those killed in the bus accident in Kannauj. Rs 50,000 each for those injured


Web Title: CM Yogi Adityanath announces Rs 2 lakhs each bus accident in Kannau

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे