देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर उबाल देखा जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों और संसद तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सावालिया निशान खड़ें हो रहे है। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि इस तरह के कृत्य शर्मनाक और निंदनीय हैं। हमने हरियाणा में इसके खिलाफ कई कदम उठाए हैं।
समाचारा एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम खट्टर ने कहा कि हमनें सिर्फ महिलाओं के पुलिस थाने भी खोले हैं। वहीं उन्होंने ऐलान किया है कि हम जल्द ही राज्य में 'डायल 112' परियोजना शुरू करने जा रहे हैं। इससे पहले महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में महिलाएं कितनी महफूज हैं, इस पर जया बच्चन ने कहा, ''अरे उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? किसी की सुरक्षा नहीं है। अभी आपको घटनाएं बताऊंगी यूपी की तो आप चौंक जाएंगे।''
वहीं, उत्तर प्रदेश के उन्नाव की एक गैंगरेप पीड़िता ने आरोपियों द्वारा उसे जिंदा जलाए जाने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। पीड़िता की मौत शुक्रवार (6 दिसंबर) की रात करीब पौने बारह बजे हुई। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार (5 दिसंबर) की सुबह रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया गया था। वारदात में सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी शामिल था। मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों ने महिला को आग के हवाले कर दिया था। पीड़िता कथित तौर पर करीब एक किलोमीटर तक झुलती हुई हालत में पुलिस थाने पहुंची थी।