लाइव न्यूज़ :

सीएम गहलोत के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री राजे के बेटे ने बनाया चुनाव को दिलचस्प

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: April 29, 2019 03:06 IST

जोधपुर इस चुनाव के सबसे विवादास्पद बयान के लिए भी चर्चा में रहा है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि- गहलोत ने मान लिया कि यहां की बाकी सीटें तो गईं, इसलिए बेटे को बचाने के लिए घूम रहे हैं! 

Open in App

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत सोमवार को राजस्थान के 13 लोस निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, ये हैं- अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, बारां-झालावाड़, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा. 

पहले चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 29 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा. मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पहले की अवधि, मतलब- 27 अप्रैल, शनिवार शाम 6 बजे से 29 अप्रैल शाम 6 बजे तक सियासी दलों और उम्मीदवारों की ओर से सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया आदि के जरिए चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध है.

यही नहीं, संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय या इनके जैसे कोई और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध है. वैसे, पहले चरण के मतदान के बाद प्रदेश के कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद हो जाएगा, लेकिन इस चरण का मतदान वर्तमान सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के कारण दिलचस्प बन गया है. जहां, दुष्यंत सिंह के सामने 2014 की कामयाबी दोहराने की चुनौती है, वहीं, वैभव गहलोत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत हैं.

जोधपुर इस चुनाव के सबसे विवादास्पद बयान के लिए भी चर्चा में रहा है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि- गहलोत ने मान लिया कि यहां की बाकी सीटें तो गईं, इसलिए बेटे को बचाने के लिए घूम रहे हैं! 

इसके जवाब में कुछ वैसे ही लहजे में सीएम गहलोत बोले कि- मोदीजी के बेटा नहीं है, इसलिए वे कैसे समझेंगे कि बेटे के लिए बाप नहीं घूमेगा तो कौन घूमेगा? इस बार बाड़मेर लोस क्षेत्र भी खासा चर्चा में रहा है, जहां से विस चुनाव 2018 से पूर्व स्वाभिमान के मुद्दे पर बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए मानवेन्द्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. यह मुकाबला इसलिए भी मजेदार है, क्योंकि यहां से बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद का टिकट काट दिया था, जिससे सांसद कर्नर सोनाराम खासे नाराज हो गए थे.

दक्षिण राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में बीटीपी के उदय के कारण पहली बार त्रिकोणात्मक संघर्ष की स्थिति बनी है. पिछले विस चुनाव 2018 के दौरान उदयपुर संभाग में बीटीपी ने अपनी प्रभावी मौजदूगी दर्ज करवाते हुए दो सीटें जीती थी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बीटीपी कितनी असरदार उपस्थिति दर्ज करवाती है.याद रहे, पिछले लोस चुनाव 2014 में इन 13 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज करवाई थी, लिहाजा जहां बीजेपी के सामने इन सभी 13 सीटों को बचाने की चुनौती है, वही कांग्रेस के पास इनमें से अधिकतम सीटें पाने का अवसर है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावराजस्थानअशोक गहलोतवसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत