नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो वायरस (covid-19) के संक्रमण से हो रही मौतों पर केजरीवाल सरकार ने सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिवसे शहर में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से हुई मौत के लिए जिम्मेदार कारकों पर विस्तृत विश्लेषणात्मक रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट को मांगने का मकसद आने वाले समय में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को रोकना है और उसके लिए प्लान पर काम करना है। अधिकारियों ने यह जनाकारी दी है कि सीएम केजरीवाल द्वारा रिपोर्ट मांगने का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को घटाने के लिए सभी संभव कदम उठाना है दिल्ली में अब तक कोविड-19 से कुल 3,165 लोगों की मौत हुई है।
इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य सचिव को विभिन्न पहलुओं को ध्यान खींचने के लिए कहा गया है, दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में 736 मौत हुई जिनमें से 397 लोगों की जुलाई के पहले हफ्ते में इस बीमारी से मौत हुई थी। वहीं, 7 जुलाई को कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की जान गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को इस पर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
दिल्ली में कोविड-19 के 2 हजार नये मरीज, कुल संक्रमित एक लाख के पार
दिल्ली में मंगलवार (8 जुलाई) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,008 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,02,83 हो गई है जिनमें से 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत हुई है।
सोमवार को दिल्ली में मामलों की कुल संख्या एक लाख के पार चली गई थी जो कि देश के किसी भी शहर से अधिक है। दिल्ली में इस दौरान 1,359 नए मामले सामने आए । हालांकि यह आंकड़ा 19 दिनों में सामने आए मामलों में सबसे कम रहा। बुलेटिन के अनुसार, अबतक कोविड-19 संक्रमण के 74,217 मरीज स्वस्थ हो चुके है या अन्यत्र चले गये हैं। फिलहाल 25,449 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 16,608 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं।
भारत में कोविड-19 के मामले 7,42,417 हुए, 20,642 की मौत
देश में कोविड-19 के 22,752 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 7,42,417 हो गयी जबकि इस संक्रमण से 482 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 20,642 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है।
आईसीएमआर के मुताबिक सात जुलाई तक देश में 1,04,73,771 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 2, 62, 679 लोगों की जांच मंगलवार को ही की गई। मरीजों के ठीक होने की दर करीब 61.53 प्रतिशत है।
(पीटीआई-भाषा इनपुट)