'CM अरविंद केजरीवाल को जेल में...', आम आदमी पार्टी का केंद्र, एलजी और BJP पर बड़ा आरोप

By आकाश चौरसिया | Updated: July 21, 2024 12:50 IST2024-07-21T12:29:03+5:302024-07-21T12:50:41+5:30

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप के सांसद ने कहा कि बीजेपी और दिल्ली के एलजी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जान से खेल रहे हैं और उन्हें जेल में मारने की साजिश रच रहे हैं'।

CM Arvind Kejriwal in jail Aam Aadmi Party big allegations on Centre LG and BJP | 'CM अरविंद केजरीवाल को जेल में...', आम आदमी पार्टी का केंद्र, एलजी और BJP पर बड़ा आरोप

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsसीएम केजरीवाल को किसी भी वक्त और कुछ भी..- आम आदमी पार्टीदूसरी तरफ दिल्ली एलजी, भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप आप सांसद ने लगायाइसके साथ कहा कि रोजाना हेल्थ अपडेट में सटीक रिपोर्ट नहीं जारी की जा रही

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से एक बार फिर पुष्टि की गई है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और दिल्ली उप राज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली की तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने का षड्यंत्र रच रहे हैं। इस बात को सीएम की मेडिकल रिपोर्ट्स को आधार बनाया गया, जिसमें सीएम केजरीवाल की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं बताई जा रही है और आप की ओर से आगे कहा गया कि जेल में उन्हें किसी भी वक्त, उन्हें कुछ भी हो सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप के सांसद संजय सिंह ने कहा, 'बीजेपी और दिल्ली के एलजी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जान से खेल रहे हैं और उन्हें जेल में मारने की साजिश रच रहे हैं'।

आप सांसद ने आगे बताया कि बिगड़ते स्वास्थ्य को वो साजिश का हिस्सा मान रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'जो एलजी, चीफ सेक्रेटरी, जेल प्रशासन पहले ये कहानियां गढ़ता था कि अरविंद केजरीवाल का आलू और पूढ़ी खाने से सुगर लेवल बढ़ गया, उस समय उन्हें इंसुलिन नहीं दी जाती थी, अरविंद कहते थे, हम लोग कहते थे कि इन्हें इंसुलिन दो, नहीं दी जा रही थी, उसके लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी'।

और अब वही जेल प्रशासन, एलजी, भाजपा कह रही है कि अरविंद केजरीवाल अपना सुगर लेवल घटा रहे हैं, कैलोरी कम ले रहे हैं, क्या इस तमाशे पर किसी को यकीन होगा, जो रिपोर्ट की बात कर रहे हैं, उसमें एम्स के डॉक्टरों की जांच के बाद हाइपोक्सिया का जिक्र किया गया।

रिपोर्ट को सार्वजनिक करने को लेकर कहा, 'उसको नजर अंदाज कर रहे हैं, उसकी चर्चा नहीं कर रहे, मुख्यमंत्री के वकील को जो उनका रोजाना सुगर लेवल दिया गया वो पूरी तरह से गायब है, सुगर लेवल नहीं दिखा रहे हैं। फिर अरविंद केजरीवाल चिट्ठी लिख रहे हैं, कि उनके स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट जारी कीजिए, तो उनको उपलब्ध कराया जा रहा, क्या इसमें साजिश की बू नहीं आ रही'।

Web Title: CM Arvind Kejriwal in jail Aam Aadmi Party big allegations on Centre LG and BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे