मुख्यमंत्री ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से 31 दिसंबर का 'कर्नाटक बंद' वापस लेने की अपील की

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:12 IST2021-12-29T19:12:46+5:302021-12-29T19:12:46+5:30

CM appeals to pro-Kannada organizations to withdraw 'Karnataka Bandh' of December 31 | मुख्यमंत्री ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से 31 दिसंबर का 'कर्नाटक बंद' वापस लेने की अपील की

मुख्यमंत्री ने कन्नड़ समर्थक संगठनों से 31 दिसंबर का 'कर्नाटक बंद' वापस लेने की अपील की

हुबली (कर्नाटक), 29 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कन्नड़ समर्थक संगठनों से उनके द्वारा 31 दिसंबर को आहूत राज्यव्यापी बंद वापस लेने की अपील की। ये संगठन महाराष्ट्र एकीकरण समिति की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

बोम्मई ने कहा कि वह पहले ही ''कन्नड़ विरोधी ताकतों'' के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और उनकी प्रतिबंध संबंधी मांग के कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' मैं संगठनों से अपील करता हूं... उनकी इच्छानुसार, हम पहले ही कई निर्णय ले चुके हैं। हमने कन्नड़ विरोधी ताकतों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की है। महाराष्ट्र एकीकरण समिति पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में हम कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। इसलिए, मैं मीडिया के माध्यम से उनसे अपील करता हूं कि वे बंद का निर्णय वापस ले लें। हर चीज का जवाब केवल बंद नहीं है।''

उन्होंने कहा कि बंद के बजाय अगर संगठन किसी अन्य शांतिपूर्ण तरीके से दबाव बनाना चाहते हैं तो सरकार उसका स्वागत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CM appeals to pro-Kannada organizations to withdraw 'Karnataka Bandh' of December 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे