Weather Alert: दिल्ली में कल छाए रहेंगे बादल, बंगाल के इन जिलों में 13 जून तक होगी भारी बारिश, जानें पूर्वोत्तर राज्यों के मौसम का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2023 10:10 PM2023-06-11T22:10:06+5:302023-06-11T22:16:31+5:30

बता दें कि पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों- दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार एवं अलीपुरद्वार और सिक्किम में 10 जून तक भारी बारिश और उसके बाद 13 जून तक बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इन जिलों में शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने बताया कि 13 जून तक गांगेय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बरकरार रहेगी।

Clouds will prevail in Delhi tomorrow heavy rain in these districts of Bengal till June 13 northeastern states | Weather Alert: दिल्ली में कल छाए रहेंगे बादल, बंगाल के इन जिलों में 13 जून तक होगी भारी बारिश, जानें पूर्वोत्तर राज्यों के मौसम का हाल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में आज की तरह कल भी बादल छाएं रहेंगे। उधर पश्चिम बंगाल में 13 जून तक तेज बारिश होने की संभावना है। यही नहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक तेज बारिश की संभावना है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। 

दिल्ली में आगे ऐसा रहेगा मौसम

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में आसमान के साफ रहने और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है। 

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में 13 जून तक भारी बारिश होगी- विभाग

पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना के कारण लू से राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि राज्य के दक्षिणी जिलों में लोग संभवत: 13 जून तक भीषण गर्मी से जूझते रहेंगे। बहरहाल, कोलकाता और इसके आसपास के जिलों में शुक्रवार दोपहर को बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। 

पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों- दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार एवं अलीपुरद्वार और सिक्किम में 10 जून तक भारी बारिश और उसके बाद 13 जून तक बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इन जिलों में शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने बताया कि 13 जून तक गांगेय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बरकरार रहेगी। 

पूर्वोत्तर राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम कार्यालय ने राज्य के उप-हिमालयी जिलों में मानसून से पहले की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के दो दिनों के भीतर सभी पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम की ओर बढ़ने की संभावना है। उसने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून आने के कारण मणिपुर, नगालैंड, मेघालय एवं मिजोरम में अगले तीन दिन में और असम एवं अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Clouds will prevail in Delhi tomorrow heavy rain in these districts of Bengal till June 13 northeastern states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे