मंत्री और सांसद बनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन करने के आरोप में लिपिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 29, 2021 09:12 IST2021-10-29T09:12:49+5:302021-10-29T09:12:49+5:30

Clerk arrested for calling senior superintendent of police as minister and MP | मंत्री और सांसद बनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन करने के आरोप में लिपिक गिरफ्तार

मंत्री और सांसद बनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन करने के आरोप में लिपिक गिरफ्तार

बरेली (उत्तर प्रदेश), 29 अक्टूबर बरेली जिले में खुद को केंद्रीय मंत्री और सांसद बता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन करके दबाव बनाने के आरोप में एक इंटर कॉलेज के लिपिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने शुक्रवार को बताया कि बदायूं जिले के बिल्सी स्थित अंबियापुर गांव का रहने वाला नीरेश वर्मा बरेली के इज्जतनगर इलाके में लोटन सिंह नामक व्यक्ति के विवादित प्लाट के मामले में पैरवी कर रहा था।

उन्होंने बताया कि वर्मा ने लोटन सिंह से इस काम के लिए 20 लाख रुपए लिए थे। उसने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के साथ-साथ धौरहरा से भाजपा सांसद रेखा वर्मा और बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य की भी आवाज बना कर फोन किया।

सजवान ने बताया कि वर्मा ने उनसे कहा कहा कि लोटन सिंह के प्लाट पर कब्जा हटवा दो। नहीं तो पुलिस चौकी प्रभारी को हटवा दो। जब उसके इरादों पर शक हुआ तो वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की नंबर प्लेट लिखी लग्जरी गाड़ी बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clerk arrested for calling senior superintendent of police as minister and MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे