हरियाणा में सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया : खट्टर

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:54 IST2021-04-04T21:54:18+5:302021-04-04T21:54:18+5:30

Cleanliness workers' salary hiked in Haryana: Khattar | हरियाणा में सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया : खट्टर

हरियाणा में सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया : खट्टर

करनाल (हरियाणा), चार अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाने सहित राज्य में उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की रविवार को घोषणा की।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सफाई कर्मियों का वेतन 12,500 रुपये से बढ़ा कर 14,000 रुपये प्रति माह किया गया है, जबकि शहरी इलाकों में इसे 15,000 रुपये बढ़ा कर 16,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवेज की सफाई करने वालों को अब 10,000 रुपये प्रति माह की बजाय 12,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक उन्होंने करनाल में सफाई मित्र उत्थान सम्मेलन में ये घोषणाएं की।

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी और गुड़गांव में सीवेज की सफाई के लिए नयी प्रौद्योगिकी अपनाई गई है।

खट्टर ने कहा कि सभी मेनहोल में सेंसर लगे होंगे और यदि इसमें से गंदा पानी बाहर निकलेगा तो अधिकारियों के पास इस बारे में एक अलर्ट जाएगा तथा सफाई मशीनों से की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवेज की सफाई करने वाले श्रमिकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का बीमा मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cleanliness workers' salary hiked in Haryana: Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे