कक्षा 12वीं: दिल्ली सरकार के 100 प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों की संख्या दोगुनी

By भाषा | Published: July 30, 2021 09:09 PM2021-07-30T21:09:32+5:302021-07-30T21:09:32+5:30

Class 12th: Delhi government doubles the number of schools with 100% results | कक्षा 12वीं: दिल्ली सरकार के 100 प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों की संख्या दोगुनी

कक्षा 12वीं: दिल्ली सरकार के 100 प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों की संख्या दोगुनी

नयी दिल्ली, 30 जुलाई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के शुक्रवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली सरकार के स्कूलों के 880 से अधिक विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुना से अधिक है।

इस साल कुल 875 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के 396 के आंकड़े से दोगुना से भी ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.96 प्रतिशत रहा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार के स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई। टीम दिल्ली एजुकेशन को बधाई..यह ऐतिहासिक है!’’

दिल्ली के 13 सरकारी स्कूलों का परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। सरकारी स्कूलों के 1.58 लाख अभ्यर्थियों में से 64 की कंपार्टमेंट आई है, जबकि पांच को आवश्यक ‘रिपीट’ श्रेणी में रखा गया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, ‘‘12वीं कक्षा के हमारे सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा परिणाम पर बधाई। मुझे आप पर बहुत गर्व है क्योंकि आप असाधारण परिस्थितियों से उभर कर सामने आये हैं।’’

सीबीएसई ने शुक्रवार को घोषित इस साल के 12वीं कक्षा के परिणामों में अब तक का सबसे अधिक 99.37 उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया, जिसमें लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Class 12th: Delhi government doubles the number of schools with 100% results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे