पहले टीका लगवाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 27, 2021 02:21 PM2021-07-27T14:21:06+5:302021-07-27T14:21:06+5:30

Clashes between two parties over the first vaccination, five people arrested | पहले टीका लगवाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, पांच लोग गिरफ्तार

पहले टीका लगवाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प, पांच लोग गिरफ्तार

बलिया (उत्तर प्रदेश), 27 जुलाई बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में कोविड टीकाकरण के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिनन्दन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में सोमवार को कोविड टीकाकरण के लिए शिविर लगा था। पहले टीका लगाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी। इस दौरान कुर्सी फेंकने से लेकर हाथापाई और मारपीट तक हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य तथा कई ग्रामीण चोटिल हो गए।

सुखपुरा थाना के प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between two parties over the first vaccination, five people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे