श्रीनगर में आतंकवादी हमले में असैन्य नागरिक गंभीर रूप से घायल
By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:09 IST2021-11-08T21:09:00+5:302021-11-08T21:09:00+5:30

श्रीनगर में आतंकवादी हमले में असैन्य नागरिक गंभीर रूप से घायल
श्रीनगर, आठ नवंबर श्रीनगर के बोहर कदल इलाके में आतंकवादियों की तरफ से चलाई गई गोली में एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बांदीपुरा जिले के निवासी मोहम्मद इब्राहिम को बोहरी कदल में रात करीब आठ बजे गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि पास के महाराजगंज इलाके में सेल्समेन के तौर पर काम करने वाले खान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।
यह पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों का दूसरा हमला है। रविवार शाम बटमालू इलाके में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।