Citizenship Amendment Act: इंडिया गेट पहुंचीं प्रियंका गांधी, बोलीं- सरकार किस हालत में देश को डाल रही
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2019 20:58 IST2019-12-20T09:58:51+5:302019-12-20T20:58:20+5:30
Citizenship Amendment Act protests Updates: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा, राज्य में हालात शांतिपूर्ण और सामान्य हैं। इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

Citizenship Amendment Act protests LIVE Updates (फोटो-एएनआई)
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद से बंद कर गई हैं। अलीगढ़ में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन और शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। जिले में एहतियात के तौर पर 10 कंपनी पीएसी, चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और 83 मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।
20 Dec, 19 : 08:31 PM
सरकार चाहती है कि हर भारतीय नागरिकता साबित करने के लिये कतारों में खड़ा हो, जैसा उसने नोटबंदी के बाद किया था: प्रियंका गांधी
20 Dec, 19 : 08:30 PM
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में इंडिया गेट पहुंची, कहा-एनआरसी गरीब विरोधी।
20 Dec, 19 : 07:20 PM
दिल्ली यातायात पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों को देखते हुए मंडी हाउस से आईटीओ के बीच का हिस्सा बंद कर दिया है। ये प्रदर्शन शुक्रवार को पुरानी दिल्ली के पास हिंसक हो गया। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रदर्शन के चलते मंडी हाउस से आईटीओ तक यातायात बंद है। कृपया इस हिस्से से बचें।’’
20 Dec, 19 : 06:23 PM
दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ कनॉट पार्क के सेंट्रल पार्क में जुटे लोग
Delhi: People hold demonstration at Central Park in Connaught Place in support of #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/DstH3t1Dh4
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 06:15 PM
दिल्ली: दरियागंज में प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करती पुलिस
Delhi: Police uses water cannon on protesters in Daryaganj. #CitizenshipActpic.twitter.com/bjaVhjGaT7
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 06:14 PM
दिल्ली: इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में उतरे लोग
Delhi: Protest being held at India Gate against #CitizenshipAmendmentAct2019pic.twitter.com/vKuA9LcuhQ
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 06:03 PM
Delhi: Large number of protesters at Delhi Gate in Daryaganj area. #CitizenshipActpic.twitter.com/VO8UlRGH43
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 04:56 PM
Delhi Metro Rail Corporation: Entry & exit gates of Rajiv Chowk, Pragati Maidan and Khan Market are closed. Interchange facility is available at Rajiv Chowk. https://t.co/jhAN6thN10
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 02:51 PM
दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को भी बंद किया गया। इस स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी।
20 Dec, 19 : 02:50 PM
Delhi: Protest still continues outside Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/W2BOHjNYJK
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 02:13 PM
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने शुक्रवार को संस्थान के छात्रों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से भ्रमित नहीं हों। छात्रों को लिखे पत्र में उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय उनके (छात्रों के) साथ है और उन्हें ‘‘पूर्ण वित्तीय एवं भावनात्मक सहयोग’’ उपलब्ध कराएगा। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र आगे रहे हैं। अख्तर ने 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में हुए पुलिस के प्रवेश को ‘‘निंदनीय’’ बताया था और मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी।
20 Dec, 19 : 01:50 PM
Hyderabad: People hold protest near Charminar against Citizenship Amendment Act. #Telanganapic.twitter.com/pho9sYZiE1
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 01:49 PM
Police conducts flag march in Varanasi. #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/2InWyIqbsg
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 01:42 PM
दिल्ली: जामा मस्जिद पर नागरिकता काननू के खिलाप प्रदर्शन, भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजान भी मौजूद। दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आजाद को पहले जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक विरोध मार्च की इजाजत नहीं दी गई थी।
Delhi: Protest continues at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct, Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad also present. Delhi Police is using drones to monitor the situation. Azad had earlier been denied permission for a protest march from Jama Masjid to Jantar Mantar. pic.twitter.com/AVygYnkkic
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 01:34 PM
उत्तरपूर्वी दिल्ली में निेषेधाज्ञा लागू, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
उत्तरपूर्वी दिल्ली में शुक्रवार को 12 पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है और जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। तीन दिन पहले संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यहां हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार और पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या समेत कई अधिकारी फ्लैग मार्च के दौरान मौजूद थे। पुलिस उपायुक्त सूर्या ने कहा, ‘‘ हम क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं।’’ पुलिस ने बताया कि सीलमपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़-फोड़ और हिंसा करने के मामले में पुलिस ने गुरूवार को राशिद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
20 Dec, 19 : 01:34 PM
पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मिल रहा है मंगलुरु में प्रवेश
केरल से तलाप्पडी सीमा के रास्ते मंगलुरु आने वाले लोगों को पुलिस की सख्त जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। शहर में प्रवेश के इच्छुक लोगों को सिर्फ आपात मामलों में पहचानपत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिल रहा है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को मंगलुरु में हुई हिंसा के बाद लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों से निकलने से बचें। केरल से ट्रेन से आए कम से कम 50 पुरुषों और महिलाओं को बिना पहचानपत्र मंगलुरु में प्रवेश करने का प्रयास करने पर हिरासत में लिया गया है। सरकारी वेनलॉक अस्पताल में प्रवेश का प्रयास करने वाले मीडियाकर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है। अस्पताल में गुरुवार को हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम चल रहा था। मीडियाकर्मियों के कैमरे और फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त पी.एस. हर्ष ने बताया कि शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और यह 22 दिसंबर की मध्यरात्रि तक बंद रहेगी। शहर में हुई गोलीबारी को लेकर पड़ोसी राज्य केरल के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को हाई अलर्ट जारी किया गया है।
20 Dec, 19 : 01:28 PM
#WATCH Delhi: Protest at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad also present. Azad had been earlier denied permission for a protest march from Jama Masjid to Jantar Mantar pic.twitter.com/uXK1tvO4CT
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 12:51 PM
दिल्ली मेट्रो के चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद के स्टेशन बंद किये गये। यहां ट्रेनें नहीं रूकेंगी।
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Chawri Bazar, Lal Quila and Jama Masjid are closed. Trains will not be halting at these stations. pic.twitter.com/epaooX2yYs
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 12:50 PM
दिल्ली: पुलिस ने दिल्ली महिला कांग्रेस प्रेसिडेंट शर्मिष्ठा मुखर्जी और अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, ये नागरिकता कानून के खिलाफ अमित शाह के घर के करीब प्रदर्शन कर रहे थे।
Delhi: Police detain Delhi Mahila Congress President Sharmistha Mukherjee & other Congress workers who were protesting against #CitizenshipAct near the residence of Home Minister Amit Shah. pic.twitter.com/Qt4Ndatp7u
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 12:48 PM
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- 'विरोध करना हमारा अधिकार है। हालांकि, हम हिंसा की निंदा करते हैं और जो इसमें शामिल हैं वे इस पूरे विरोध के दुश्मन हैं। विरोध होने चाहिए लेकिन ये तभी सफल होगा जब शांति बहाल रहेगी।'
Asaduddin Owaisi, AIMIM: It is our right to protest, however we condemn violence and anyone who is involved in violence is enemy of entire protest. Protest should be held but it will be successful when peace is maintained. #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/3BsMNoweLD
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 12:46 PM
कर्नाटक के गृह मंत्री ने केरल के दो पत्रकारों को हिरासत में लिये जाने की रिपोर्ट पर कहा- पत्रकारों को हिरासत में नहीं लिया गया है। वे केरल से आये थे और उन्हें वापस भेज दिया गया है।
Basavaraj Bommai, Karnataka Home Minister on reports that two Kerala journalists detained by Police in Mangaluru: Journalists have not been arrested, they had come from Kerala, they have been sent back. #CitizenshipActhttps://t.co/zHbRQO36NJpic.twitter.com/7HomN51m0B
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 12:45 PM
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में आज सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया, सीआरपीएफ और आरएएफ की 10 कंपनियों सहित उचित मात्रा में फोर्स को रखा गया है। हम स्थानीय लोगों से कई राउंड में बातचीत कर चुके हैं। साथ ही ड्रोन को लगाया गया है। दंगा-रोधी उपकरण किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भी तैयार रखे गये हैं।
Security tightened in North East Delhi; Joint CP Alok Kumar says,"Sufficient force has been deployed including 10 companies of CRPF&RAF in North east district. We've held many rounds of meeting with locals & deployed drones, anti-riot gear to deal with any kind of situation" #CAApic.twitter.com/nfHyXGwXFB
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 12:41 PM
कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा- कल कई लोग पड़ोसी राज्य से आये थे और उनकी वजह से काफी हिंसा हुई। आज स्थिति नियंत्रण में है। हम अल्पसंख्यक समाज के लोगों से लगातार बात कर रहे हैं...
Basavaraj Bommai, Karnataka Home Min: Y'day a lot of people had come from neighbouring state&lot of violence has been created because of their presence. Today situation is peaceful, it is under control. We are in talks with the people from the minority community. #CitizenshipActpic.twitter.com/cdm13oF6xo
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 10:58 AM
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन: पुलिस ने भीम आर्मी को जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन की नहीं दी अनुमति
दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शुक्रवार को जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी। इस मार्च में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के भाग लेने की संभावना थी। लाल किले के निकट बृहस्पतिवार से ही सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है यानी वहां चार या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है।
20 Dec, 19 : 10:54 AM
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, पार्टी शुरू से ही नागरिकता कानून की विरोधी है। यूपी के संभल और लखनऊ में हुई हिंसा पर कहा- किसी भी विरोध प्रदर्शन या धरने में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
Mayawati, BSP: We have always opposed the #CitizenshipAmendmentAct and we have been protesting against it since beginning but like other parties we don't believe in destruction of public property and violence. pic.twitter.com/HMwGbojrPQ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 10:43 AM
असम में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध हटा
असम में शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर 10 दिन पहले यहां इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी। निजी टेलिकॉम संचालक एयरटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ बजे प्रतिबंध हटा दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि हमें इंटरनेट बंद करने का कोई नया आदेश नहीं मिला था इसलिए हमने सुबह नौ बजे से प्रतिबंध हटा दिया।’’ राज्य सरकार ने कहा था कि मोबाइल इंटरनेट सेवा शुक्रवार से बहाल कर दी जाएगी हालांकि गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार शाम पांच बजे ही इंटरनेट सेवा बहाल करने के आदेश दे दिए थे। असम में ब्रॉडबैंड सेवा पहले ही बहाल हो चुकी है।
20 Dec, 19 : 10:41 AM
पश्चिम बंगाल में शांति, हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं
पश्चिम बंगाल में स्थिति शांतिपूर्ण है और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में शुक्रवार को हिंसा की कोई ताजा घटना होने की सूचना नहीं है। शुक्रवार दोपहर में एक खास समुदाय के धार्मिक जमावड़े को देखते हुए राज्य के कई हिस्सों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शहर के कई पुलिस संभाग में स्थानीय सामुदायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य में 13 से 17 दिसंबर के बीच हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अल्पसंख्यक बहुल पार्क सर्कस क्षेत्र में एनआरसी और सीएए के विरोध में सभा करेंगी। राज्य में पूर्वी रेलवे क्षेत्र में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
20 Dec, 19 : 10:01 AM
असम की मिट्टी में पैदा हुए लोगों के अधिकार कोई नहीं छीन सकता, CAA से हमारी पहचान को खतरा नहींः सीएम सर्बानंद सोनोवाल
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनके अधिकार कोई नहीं छीन सकता। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोनोवाल ने कहा है कि असम की मिट्टी में पैदा हुए लोगों के अधिकार कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान को कोई खतरा नहीं है। सीएम ने बताया कि अब प्रदेश में हालात सामान्य हैं।
Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal: I want to assure people that no one can steal rights of the sons of the soil of Assam, there is no threat to our language or our identity. #CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/A01uX9jhZy
— ANI (@ANI) December 20, 2019
20 Dec, 19 : 10:00 AM
अलीगढ़ में रेड अलर्ट जारी : इंटरनेट सेवाएं पांचवें दिन भी बंद
संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में अलीगढ़ में पिछले कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन और शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। जिले में एहतियात के तौर पर 10 कंपनी पीएसी, चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और 83 मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। जिले में इंटरनेट पर लगी रोक आज पांचवें दिन भी जारी है। इससे कारोबार और बैंकिंग सेवाएं में खासी प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि आज जुमे की नमाज में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गत रविवार को भड़की हिंसा के बाद शहर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। जिले में उसके बाद भी कई स्थानों पर छुटपुट प्रदर्शन किए गए।
20 Dec, 19 : 10:00 AM
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन खुले: डीएमआरसी
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बंद किए गए जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशनों को शुक्रवार को खोल दिया गया। दिल्ली पुलिस के अनुरोध के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कम से कम 20 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे। जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग को छोड़कर बृहस्पतिवार शाम सभी स्टेशन खोल दिए गए थे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘सभी स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार खोल दिए गए हैं। सभी स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।’’
20 Dec, 19 : 10:00 AM
लखनऊ में इंटरनेट सेवाएं बंद
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद से बंद कर गई हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में कल हुए हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के बाद उत्पन्न माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद बंद कर दी गईं। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा। मालूम हो कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हिंसा भड़क उठी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 16 पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की थी।