सीआईएसएफ दिव्यांग हवाई यात्रियों के लिए सुरक्षा को सरल बनाने पर सम्मेलन करेगा

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:34 IST2021-11-10T22:34:18+5:302021-11-10T22:34:18+5:30

CISF to hold conference on easing safety for air travelers with disabilities | सीआईएसएफ दिव्यांग हवाई यात्रियों के लिए सुरक्षा को सरल बनाने पर सम्मेलन करेगा

सीआईएसएफ दिव्यांग हवाई यात्रियों के लिए सुरक्षा को सरल बनाने पर सम्मेलन करेगा

नयी दिल्ली, 10 नवंबर हवाई अड्डों की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) दिव्यांग हवाई यात्रियों को बेहतर और अबाधित सुरक्षा सेवाएं देने पर बृहस्पतिवार को एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता सीआईएसएफ के महानिदेशक एम ए गणपति करेंगे और करीब 150 दिव्यांग अधिकार एनजीओ के प्रतिनिधि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के हवाई अड्डा सुरक्षा निकाय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सीआईएसएफ के तहत आने वाले सभी 64 हवाईअड्डों के सुरक्षा प्रमुख इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) अनिल पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक दिवसीय इस सम्मेलन का उद्देश्य हमारे सुरक्षा वाले हवाई अड्डों पर दिव्यांग यात्रियों के संदर्भ में उठाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सरल बनाना है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हवाई यात्रा को सुचारू और प्रत्येक यात्रियों के लिए खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISF to hold conference on easing safety for air travelers with disabilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे