हवाई अड्डे पर चीजें चुराने को लेकर एक कर्मी को सीआईएसएफ ने पकड़ा

By भाषा | Published: August 20, 2021 05:02 PM2021-08-20T17:02:39+5:302021-08-20T17:02:39+5:30

CISF caught a worker for stealing things at the airport | हवाई अड्डे पर चीजें चुराने को लेकर एक कर्मी को सीआईएसएफ ने पकड़ा

हवाई अड्डे पर चीजें चुराने को लेकर एक कर्मी को सीआईएसएफ ने पकड़ा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली हवाई अड्डे के कार्गो (माल ढुलाई) क्षेत्र से कथित रूप से चोरी करने एवं कुछ इलेक्ट्रॉनिक चीजें अवैध रूप से निकालने की कोशिश करने को लेकर एआईएसएटीएस के एक कर्मी को पकड़ा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कर्मी ए शर्मा के पास इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे का आधिकारिक एयरोड्रम प्रवेश परमिट (एईपी) था और बुधवार रात को जब वह टर्मिनल क्षेत्र से निकल रहा था तब उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा तलाशी लेने पर शर्मा के पास से लेनोवा ब्रांड के तीन इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट और हायलोउ कंपनी की एक स्मार्ट घड़ी मिली। चूंकि शर्मा कथित रूप से चुरायी गयी इन चीजों के उपयुक्त कागजात नहीं दिखा पाया या उन्हें ले जाने का कारण नहीं बता पाया तो उसे हवाई अड्डा पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस कर्मी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है और उसके विरूद्ध भादंसं की संबंधित धाराएं लगायी हैं। एआईएसएटीएस की वेबसाइट के अनुसार, यह एयर इंडिया एवं एसएटीएस लिमिटेड की आधी आधी भागीदारी का उपक्रम है । एसएटीएस एशिया में मुख्य गेटवे सेवा प्रदाता एवं खानपान प्रदाता कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISF caught a worker for stealing things at the airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे