ICSE/ISC Results 2018: कंफ्यूजन खत्म, 2 दिन बाद ISCE/10वीं और ISC/12वीं के रिजल्ट तय, cisce.org पर करें चेक

By धीरज पाल | Updated: May 12, 2018 15:45 IST2018-05-12T14:22:17+5:302018-05-12T15:45:15+5:30

CISCE Board Results 2018: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) सोमवार यानी 14 मई को ISCE/10वीं और ISC/12वीं के रिजल्ट की तारीख तय की है। सीआईएससीई बोर्ड ने 8 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की तारीख और समय की पुष्टि की थी। रिजल्ट cisce.org पर देखें जा सकते हैं।

CISCE Board Results 2018: ICSE 10th board & ISC 12th board results to be declared on 14th may on Cisce.org | ICSE/ISC Results 2018: कंफ्यूजन खत्म, 2 दिन बाद ISCE/10वीं और ISC/12वीं के रिजल्ट तय, cisce.org पर करें चेक

CISCE Board Results 2018

नई दिल्ली, 12 मई: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for Indian School Certificate Examination) सोमवार यानी 14 मई को ISCE/10वीं और ISC/12वीं के रिजल्ट की तारीख तय की है। सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड ने 8 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की तारीख और समय की पुष्टि की थी। रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे किया जाएगा। जो छात्र शैक्षिक वर्ष 2017-18 के लिए कक्षा ISCE/10वीं और ISC/12वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वो  छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर cisce.org जाकर देख सकते हैं।

साल 2017 में  CISCE बोर्ड ने ISCE/10वीं और ISC/12वीं के रिजल्ट 29 मई, 2017 को घोषित किया था। इस साल कक्षा 10वीं/ISCE परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2018 तक आयोजित की गई थी। वहीं, आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 अप्रैल, 2018 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल 2017 आईसीएसई कक्षा 10 परीक्षा 10 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी।

Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक  

ऐसे देखें CISCE बोर्ड के ISCE/ISC के रिजल्ट  

1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
2. उसके बाद रिजल्ट 10वीं / 12वीं (ICSE 10th board result / ISC 12th Board Result 2018 ) के लिंक पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें- ICSE/ISC Results 2018:  CISCE ISCE/10वीं और ISC/12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद cisce.org पर ऐसे करें चेक
3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें। 
4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के रिजल्ट उनके स्क्रीन पर आ जाएगा। 
5. छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें, यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो छात्र स्क्रीन शॉट ले लें। 
6. छात्र अपने रिजल्ट की प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम दे सके। 

बता दें कि साल 2017 में ICSE में 98.53 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, ISC में 96.47 फीसदी छात्र पास हुए थे।   CISCE हर साल फरवरी से अप्रैल के बीच में ISCE/10वीं और ISC/12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है।

English summary :
CISCE 10th/12th Board Results 2018: Students won't have to wait longer as the Council for Indian School Certificate Examination is likely to declare the ICSE class 10th and ISC class 12th board results 2018 on 14th May 2018. The CISCE conducted ISC Class 12 baord examination 2018 which started from 7 February 2018 and on 2 April, 2018 and ICSE class 10th Examination 2018 which began from 26 February and went on till 28 March, 2018. The students can check their ISC Class 12 baord examination 2018 and ICSE class 10th Examination 2018 on CISCE official website cisce.org.


Web Title: CISCE Board Results 2018: ICSE 10th board & ISC 12th board results to be declared on 14th may on Cisce.org

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे