चित्रकूट (उप्र), 19 जुलाई जिला जेल में निरुद्ध एक विचाराधीन कैदी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि तीन दिन पूर्व चित्रकूट जिले की रगौली जेल में निरुद्ध किये गए बांदा जिले के पुनाहर गांव के रहने वाले विचाराधीन बंदी अर्जुन सिंह (32) की सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि उसे (अर्जुन को) तीन दिन पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बांदा की टीम ने भरतकूप क्षेत्र के खमरिया गांव में चल रहे जुआघर से गिरफ्तार किया था।
जेल प्रशासन के हवाले से मित्तल ने बताया कि अर्जुन पहले से ही बीमार था और हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जेल के अस्पताल से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इस बीच, अर्जुन की मौत की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर पिटाई करने का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।