लाइव न्यूज़ :

चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला, बोले-"दलितों को दो हिस्सों में बांट दिया नीतीश ने"

By एस पी सिन्हा | Updated: December 6, 2022 19:14 IST

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वो बिहार पर शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं क्योंकि उनकी सरकार में गरीब, शोषित लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देचिराग पासवान ने दलित समाज के लोगों की हो रही हत्याओं पर घेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नीतीश को शासन का नैतिक अधिकार नहीं हैं क्योंकि उनके राज में गरीबों का उत्पीड़न हो रहा हैचिराग ने कहा कि नीतीश कुमार ने साजिश के तहत दलितों को भी दो हिस्सों में बांट दिया है

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं। चिराग हर रोज किसी न किसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछते रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से उन्होंने बिहार सरकार पर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उनके सरकार में गरीब, शोषित लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है।दरअसल, पिछले दिनों राज्य में दलित समाज के लोगों की हुई हत्या को लेकर चिराग ने बिहार सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य पहला ऐसा राज्य है, जहां दलितों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दो हिस्सों में बांट दिया गया है। यहां दलितों को सिर्फ एक वोट बैंक मान लिया गया है। हर बार भले ही उनके द्वारा तरह - तरह की घोषणा की जाती हो, लेकिन वह मजह घोषणा ही रह जाती है।

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि कुछ दिन पहले जब पासी समाज के लोग अपनी मांग उठा रहे थे तो खुद को दलितों का चिंतक बोलने वाले नीतीश कुमार द्वारा ही उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाया गया। उस समय उनको कुछ भी ख्याल नहीं रहता कि वो क्या करवा रहे हैं और सही और गलत है। उनको बस इतना ख्याल रहता है कि चुनाव के दौरान कैसे झूठे घोषणा से उनका वोट बैंक अपने पाले में किया जाए।

इसके आलावा उन्होंने पिछले दिनों हुए भागलपुर हत्याकांड पर कांग्रेस नेता द्वारा उठाए जा रहे सवाल को लेकर कहा कि वो लोग खुद सत्ता में हैं, राज्य इ उनकी सरकार है। ऐसे में सवाल खड़ा कर वह किसको मुर्ख बना रहे हैं। अगर सत्ता में हारकर भी उनलोगों को सवाल खड़ा पड़ रहा है, विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है तो फिर सत्ता में रहने का क्या फायदा है। इसके साथ ही बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर चिराग ने कहा कि हमलोग इस कानून का समर्थन करते हैं। लेकिन आज इसके अवैध कारोबार से समाज के गरीब और दलित वर्गों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उसका हम विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोलते हैं कि, जो शराब पिएगा वो मरेगा, पर जो शराब बेचेगा वो बचेगा। उसका संरक्षण प्रसाशन द्वारा ही किया जाएगा। नीतीश कुमार के शासन में जो शराब पिता है वो महापापी है और जो इसे बेचता है वो महाज्ञानी है।

टॅग्स :चिराग पासवाननीतीश कुमारबिहारलोक जनशक्ति पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें