सीमाओं पर यथास्थिति में बदलाव की चीन की कोशिशों से तनातनी का वातावरण बना: सेना प्रमुख

By भाषा | Updated: February 12, 2021 23:09 IST2021-02-12T23:09:05+5:302021-02-12T23:09:05+5:30

China's efforts to change the status quo at the borders created an atmosphere of tension: Army chief | सीमाओं पर यथास्थिति में बदलाव की चीन की कोशिशों से तनातनी का वातावरण बना: सेना प्रमुख

सीमाओं पर यथास्थिति में बदलाव की चीन की कोशिशों से तनातनी का वातावरण बना: सेना प्रमुख

नयी दिल्ली, 12 फरवरी थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पड़ोस में चीन के बढ़ते दखल और सीमाओं पर इसके द्वारा यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के प्रयासों के चलते ''पारस्परिक अविश्वास एवं तनातनी'' का वातावरण बना।

उन्होंने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि चीन-अमेरिका के बीच दुश्मनी ने भी क्षेत्रीय असंतुलन और अस्थिरता पैदा की है।

सेना प्रमुख ने चीन द्वारा कमजोर देशों को दबाने और बेल्ट एवं रोड परियोजना जैसी पहल के जरिए क्षेत्रीय निर्भरता बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का भी जिक्र किया।

नरवणे की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब भारत और चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो इलाके में पीछे हटने को राजी हुए हैं। इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच पिछले नौ महीने से गतिरोध बना हुआ है।

सेना प्रमुख ने नेपाल में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच चीन के बढ़ते निवेश का भी उल्लेख किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China's efforts to change the status quo at the borders created an atmosphere of tension: Army chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे