बुलेट ट्रेन के बहाने भारत में घुसना चाहता है चीन, बना चुका है ये ठोस प्लान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 13, 2018 01:05 PM2018-09-13T13:05:52+5:302018-09-13T13:05:52+5:30

चीन के जनरल काउंसिल मा जानवू ने कोलकाता में अपने प्रस्ताव सामने रखें। बुलेट ट्रेन चीन के कुनमिंग शहर से कोलकाता तक की दूरी तय करेगी। यह बुलेट ट्रेन म्यामार और बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता पहुंचेगी। 

china plane bullet train going from Kunming in China to Kolkata via Dhaka Myanmar | बुलेट ट्रेन के बहाने भारत में घुसना चाहता है चीन, बना चुका है ये ठोस प्लान

बुलेट ट्रेन के बहाने भारत में घुसना चाहता है चीन, बना चुका है ये ठोस प्लान

नई दिल्ली, 13 सितंबर:चीन एक परियोजना के तहत भारत से दूरियां खत्म करने के लिए अपना प्रस्ताव रखा है। चीन एक एक ऐसी योजना पर विचार कर रहा है जिससे भारत और चीन की दूरियां कम हो सके। इस दूरी को मिटाने के लिए चीन ने अपने शहर कुनमिंग से लेकर कोलकाता तक बुलेट ट्रेन चलाने का विचार कर रहा है। जी हां, चीन के जनरल काउंसिल मा जानवू ने कोलकाता में अपने प्रस्ताव सामने रखें। उन्होंन बुधवार को प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि यह बुलेट ट्रेन चीन के कुनमिंग शहर से कोलकाता तक की दूरी तय करेगी। यह बुलेट ट्रेन म्यामार और बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता पहुंचेगी। 

इसके अलावा मा जानवू ने कहा कि इस योजना से चीन के कुछ शहरों और कोलकाता के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरे हिसाब से एक बेहतरीन आइडिया है। बताया जा रहा है कि इस बुलेट ट्रेन से करीब 2,000 किलोमीटर की दूरी महज 2 घंटों में तय की जा सकेगी। यानी कि आप 2 से ढाई घंटे में भारत से चीन पहुंच सकते हैं। 


इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस परियोजाना से दोनों देशों के बीच रिश्तें मजबूत होंगे बल्कि व्यापार और वाणिज्यिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे 2,800 किमी लंबी परियोजना में शामिल देशों के आर्थिक विकास की संभावना बढ़ जाती है। मा ने बताया कि 2015 में कुनमिंग में हुए ग्रेटर मेकांग सब्रेगियन (जीएमएस) की बैठक में भी इस बात का उल्लेख किया गया।  उन्‍होंने बांग्‍लादेश-चीन-भारत-म्‍यांमार (BCIM) कॉरीडोर के जरिये व्‍यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया।
 

Web Title: china plane bullet train going from Kunming in China to Kolkata via Dhaka Myanmar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन