सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख ने ‘वीर नारियों’ से की मुलाकात, दिया हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा

By भाषा | Published: November 2, 2021 08:27 PM2021-11-02T20:27:35+5:302021-11-02T20:27:35+5:30

Chief of Army's Northern Command met 'Veer Naris', assured all possible help | सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख ने ‘वीर नारियों’ से की मुलाकात, दिया हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा

सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख ने ‘वीर नारियों’ से की मुलाकात, दिया हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा

जम्मू, दो नवंबर सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने शहीद रक्षा कर्मियों की विधवाओं या ‘वीर नारियों’ को मंगलवार को सम्मानित किया और उनके बच्चों की देखभाल तथा पेशेवर सशक्तिकरण के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

उत्तरी कमान, रक्षा, जनसंपर्क अधिकारी की ओर से कहा गया कि भारतीय सेना राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों का सम्मान करती है और पूर्व सैनिकों तथा ‘वीर नारियों’ के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने परंपरा को निभाते हुए उधमपुर स्थित अपने आधिकारिक आवास में ‘13 जम्मू और कश्मीर राइफल्स’ इकाई के उन सैनिकों की विधवाओं से मुलाकात की जो कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे।

पीआरओ की ओर से कहा गया कि तत्कालीन युद्ध के दौरान लेफिनेंट जनरल जोशी इस इकाई के कमांडिंग अफसर थे और पूर्व सैनिकों तथा ‘वीर नारियों’ से वह करीब से जुड़ाव महसूस करते हैं।

मुलाकात के दौरान उत्तरी कमान के प्रमुख ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा से मुलाकात की और इस आयोजन को करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief of Army's Northern Command met 'Veer Naris', assured all possible help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे