मुंबई आने की जरूरत नहीं, हर जिले में खुलेंगे मुख्यमंत्री कार्यालय, गरीबों के लिए 10 रुपये में भोजन योजनाः उद्धव ठाकरे
By भाषा | Updated: December 21, 2019 20:49 IST2019-12-21T20:48:28+5:302019-12-21T20:49:28+5:30
ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि इन मुख्यमंत्री कार्यालयों को मंत्रालय में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से जोड़ा जाएगा और दावा किया कि यह कदम सत्ता के विकेंद्रीकरण के सरकार के प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने यह भी घोषणा कि राज्य में 50 स्थानों पर गरीबों के लिए 10 रुपये में भोजन योजना शुरू की जाएगी जो ‘शिवभोजन’ के नाम से जाना जाएगा।

मुम्बई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर कृषि समृद्धि केंद्र खोले जायेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राज्यभर में संभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय खोले जाएंगे ताकि लोगों को सरकारी कामकाज के लिए मुम्बई की यात्रा नहीं करनी पड़े।
ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि इन मुख्यमंत्री कार्यालयों को मंत्रालय में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से जोड़ा जाएगा और दावा किया कि यह कदम सत्ता के विकेंद्रीकरण के सरकार के प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने यह भी घोषणा कि राज्य में 50 स्थानों पर गरीबों के लिए 10 रुपये में भोजन योजना शुरू की जाएगी जो ‘शिवभोजन’ के नाम से जाना जाएगा।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन ठाकरे ने यह भी कहा कि विदर्भ में सभी लंबित सिंचाई परियोजनाएं जून, 2023 तक पूरी की जाएंगी और धान के किसानों को अतिरिक्त 200 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा तथा मुम्बई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर कृषि समृद्धि केंद्र खोले जायेंगे।