पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: January 28, 2021 18:08 IST2021-01-28T18:08:01+5:302021-01-28T18:08:01+5:30

Chief Ministers of Punjab, Haryana pay tribute to Lala Lajpat Rai | पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

चंडीगढ़, 28 जनवरी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि राय के दृष्टिकोण ने देश की आजादी की लड़ाई के संकल्प को आगे बढ़ाया जबकि खट्टर ने कहा कि मातृभूमि की सेवा में उनके योगदान के लिए देश हमेशा स्वतंत्रता सेनानी का आभारी रहेगा।

अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके दृष्टिकोण ने, खासकर साइमन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनकी कुर्बानी ने आजादी के लिए हमारे संघर्ष के दौरान राष्ट्र को प्रेरणा दी। ’’

खट्टर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मातृभूमि की सेवा में उनके योगदान के लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा।’’

राय का जन्म 1865 में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Ministers of Punjab, Haryana pay tribute to Lala Lajpat Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे