मेरठ, 11 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 दिसम्बर को यहां सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में बने अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्धाटन करेंगे।
मेरठ मंडल की आयुक्त रितु माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री के मेरठ कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी 13 दिसम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि प्रदर्शनी और पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मेरठ में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
आयुक्त ने मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे की तैयारियों का निरीक्षण भी किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।