मुख्यमंत्री योगी ने किया कोविड-19 टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण

By भाषा | Published: March 1, 2021 05:36 PM2021-03-01T17:36:08+5:302021-03-01T17:36:08+5:30

Chief Minister Yogi did surprise inspection of Kovid-19 vaccination campaign | मुख्यमंत्री योगी ने किया कोविड-19 टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी ने किया कोविड-19 टीकाकरण अभियान का औचक निरीक्षण

लखनऊ, एक मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिविल अस्पताल का दौरा कर वहां चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में किये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां जारी टीकाकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए टीकाकरण को केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों तथा क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिये।

ज्ञातव्य है कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान गत 16 जनवरी को शुरू किया गया था और सोमवार से इस अभियान का विस्तार करते हुये 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में अन्य बीमारियों से ग्रस्त एवं संक्रमण के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों को भी शामिल किया गया।

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिये सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी तथा निजी अस्पतालों में स्थापित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों की नियमित निगरानी करते हुये टीकाकरण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाये।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 20 बीमारियों की एक सूची जारी की है, जिससे ग्रस्त 45 से 50 साल के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाया जा रहा है जबकि निजी अस्पताल में एक खुराक के लिये 250 रुपये देने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Yogi did surprise inspection of Kovid-19 vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे