कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से जूझ रही है, समय से लिए गए फैसले के कारण आज भारत अपने आप को एक सुरक्षित स्थिति में पाता है, यह देश के एक सक्षम नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है।
इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर हमें कुछ सफलता मिली है तो मैं इसका श्रेय प्रधानमंत्री जी को देता हूं जिनका मार्गदर्शन और प्रेरणा हमें प्राप्त होती रहती है।