महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान अभी भी जारी है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद साफ कर दिया कि उसके पास नंबर नहीं हैं। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजय राउत ने कहा, 'पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे जी ने आज (रविवार को) स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। अगर उद्धव जी ने ऐसा कहा है, तो इसका मतलब है कि किसी भी कीमत पर शिवसेना से सीएम होगा।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। वहीं, राज्य के चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिलीं। इसके अलावा राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान अब खत्म हो गई है। शिवसेना सीएम पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती थी, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं हुई।