मणिपुर: सीएम बीरेन सिंह ने दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों से कहा- न छिपाएं यात्रा इतिहास

By भाषा | Published: May 14, 2020 08:26 PM2020-05-14T20:26:23+5:302020-05-14T20:26:23+5:30

देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदेश में लौटने वाले लोगों से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि वह अपने यात्रा इतिहास समेत कोई भी प्रासंगिक जानकारी नहीं छिपायें।

Chief Minister said to those who return to Manipur from other states, do not hide travel history | मणिपुर: सीएम बीरेन सिंह ने दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों से कहा- न छिपाएं यात्रा इतिहास

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े इस राज्य के सीमित संसाधनों के साथ स्थिति का मुकाबला कर रही है।  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, 'यात्रा इतिहास को छिपाना विनाशकारी साबित हो सकता है।लॉकडाउन के कारण फंसे 1100 से अधिक लोगों के वापस आने से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ प्रशासन के संघर्ष में एक नये चरण की शुरुआत हुयी है।

इम्फाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदेश में लौटने वाले लोगों से कहा है कि वह अपने यात्रा इतिहास समेत कोई भी प्रासंगिक जानकारी नहीं छिपायें। कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के कारण चेन्नई से मणिपुर के रहने वाले करीब 1440 लोग बुधवार को विशेष ट्रेन से यहां आये और उन सबको 14 दिन के पृथक-वास में रखा गया है। ​ 

सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, 'यात्रा इतिहास को छिपाना विनाशकारी साबित हो सकता है और यह सभी के लिये नुकसानदायक है।' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण फंसे 1100 से अधिक लोगों के वापस आने से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ प्रशासन के संघर्ष में एक नये चरण की शुरुआत हुयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े इस राज्य के सीमित संसाधनों के साथ स्थिति का मुकाबला कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'बाहर से आये कुछ लेागों को पृथक-वास केंद्र की सुविधाओं पर निश्चित तौर पर निराशा होगी लेकिन प्रशासन उन्हें अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिये अपने स्तर पर बेहतर काम कर रहा है।' सिंह ने कहा, 'लेकिन स्थिति अभी आलीशान होटलों के कमरों में ठहरने वाली नहीं है और ध्यान जीवन को बचाने पर है।' सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से पृथक-वास केंद्र की आलोचना पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के दौर में इस तरह की आलोचना से लोग भ्रमित हो सकते हैं और उन्होंने लोगों से आगामी 10-20 दिन तक सरकार के प्रयास में साथ देने की अपील की।

Web Title: Chief Minister said to those who return to Manipur from other states, do not hide travel history

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे