गुजरात के मुख्यमंत्री ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 21:00 IST2021-05-20T21:00:25+5:302021-05-20T21:00:25+5:30

Chief Minister of Gujarat made an aerial survey of the cyclone affected areas | गुजरात के मुख्यमंत्री ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

गुजरात के मुख्यमंत्री ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

अहमदाबाद, 20 मई गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को अमरेली और गिर-सोमनाथ जिलों में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाद में कहा कि फसलों और संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

रूपाणी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात और पड़ोसी दीव में चक्रवात ताउते के कारण मची तबाही का हवाई सर्वेक्षण किया था। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री उनके साथ थे।

हवाई सर्वेक्षण के बाद, रूपाणी ने गिर-सोमनाथ जिले के ऊना तालुका के अंतर्गत गरल गांव का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से बातचीत की।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार भीषण तूफान से तबाह हुए पूरे तटीय क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।

रूपाणी ने गरल गांव में ग्रामीणों के साथ बातचीत के बाद पत्रकारों से कहा, “ ऊना में अधिकांश कच्चे घर नष्ट हो गए। खड़ी फसल के साथ-साथ आम और नारियल के पेड़ भी उखड़ गए हैं।”

उन्होंने कहा, “नुकसान का आकलन करने के लिए आज से सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है और उसी के अनुसार मुआवजे की घोषणा की जाएगी।”

चक्रवात ताउते सोमवार रात ऊना तालुका में पहुंचा था और उस समय हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक थी।

अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात से संबंधित घटनाओं में 53 लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ मैंने प्रशासन से रविवार तक बिजली, पानी और सड़कें बहाल करने को कहा है। अगर जरूरत पड़ी तो हम काम में तेजी लाने के लिए और अधिक कर्मी तैनात करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने गिर-सोमनाथ जिले में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नुकसान तथा राहत कार्यों का जायजा लिया।

रूपाणी ने अमरेली जिले में भी राहत और बहाली कार्यों की समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Gujarat made an aerial survey of the cyclone affected areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे