आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत कर सकते हैं
By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:39 IST2020-12-14T20:39:58+5:302020-12-14T20:39:58+5:30

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत कर सकते हैं
अमरावती, 14 दिसंबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे और वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि जगन मंगलवार शाम करीब 4:15 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और फिर कार से अपने आधिकारिक आवास जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बाद में रेड्डी विभिन्न लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
विधानसभा के शीत सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश ने संशोधित दिशा (महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ विशिष्ट अपराध के लिए विशेष अदालतें) विधेयक,2020 पारित किया गया था।
गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद विधेयक को राष्ट्रपति से स्वीकृति प्राप्त करने की आवश्यकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।