मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजी के कदम को बताया गलत, बिहार में शीर्ष अधिकारियों के बीच चल रही ये कैसी जंग?

By एस पी सिन्हा | Published: February 10, 2023 03:44 PM2023-02-10T15:44:43+5:302023-02-10T15:47:22+5:30

समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया दौरे पर गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऑफिसर का ट्वीट करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास वैभव ने गलत किया है, लेकिन फिर भी हम मामले को दिखा रहे हैं।

Chief Minister Nitish Kumar told IG's step wrong what kind of war is going on between top officials in Bihar | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजी के कदम को बताया गलत, बिहार में शीर्ष अधिकारियों के बीच चल रही ये कैसी जंग?

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के आईपीएस विकास वैभव के कारण राजनीतिक गलियारों में सनसनी मची हुई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव विकास के ट्वीट को बताया गलत सीएम नीतीश ने अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पटना: बिहार में दो आईपीएस अधिकारियों के बीच जारी जंग से पुलिस विभाग में चल रही राजनीति खुलकर सामने आ गई है। विभाग में किस तरह कुर्सी की लड़ाई चल रही है और अधिकारी एक-दूसरे पर ही गाली-गलौज कर रहे हैं, यह सार्वजनिक हो गया  है। इस बीच डीजी शोभा अहोतकर को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अप्रत्यक्ष समर्थन मिल गया है। मुख्यमंत्री ने आज मीडिया से बात करते हुए विकास वैभव को ही गलत करार दिया। विकास वैभव के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है।

समाधान यात्रा के तहत पूर्णिया दौरे पर गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऑफिसर का ट्वीट करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास वैभव ने गलत किया है, लेकिन फिर भी हम मामले को दिखा रहे हैं। विकास वैभव के आरोपों को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अरे ये सब फालतू बात है। वो सब कोई चीज जो बोलते है, ये लोग (अधिकारियों की ओर इशारा करते हुए) करेगा।

अभी हमारे लिए नहीं कुछ बोलना उचित है। हम सबको कह देते हैं कि कोई कुछ बोलता है तो पूरी जांच करा लीजिये। देख लीजिये क्या मामला है? उन्होंने मीडिया से कहा कि एक बात अच्छी तरह आप जान लीजिये। कोई भी नौकरी करता है, ऑफिसर है। 

उनका काम ट्वीट करना नहीं है। ये सबसे गंदी चीज है। उन्हें अगर कोई समस्या है तो अपने डिपार्टमेंट को या सीनियर जगह पर आकर बतानी चाहिये। यही नहीं, निजी तौर पर बतानी चाहिये। उनको कोई भी चीज को सार्वजनिक रूप से नहीं घोषित करना चाहिये। ये है कानून। आप जरा अच्छी तरह जान लीजिये। आपके ऊपर कोई समस्या है तो सही जगह पर जाकर अपनी परेशानी बता दीजिये, तुरंत उस पर देखा जाता है।

ये तो विचित्र बात है। कोई ट्वीट कर देगा। कोई कुछ लिख देगा। कुछ कर देगा तो यही सब चर्चा का विषय बन जाता है। खैर उसके बावजूद हमने कहा है कि कोई भी बात है तो हमने कह दिया है कि अधिकारियों को कि सब कुछ देख लीजिये। मामले की पूरी जांच के बाद हमे सब जानकारी स्पष्ट दी जाए। 

Web Title: Chief Minister Nitish Kumar told IG's step wrong what kind of war is going on between top officials in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे