दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल
By भाषा | Updated: May 7, 2021 15:26 IST2021-05-07T15:26:08+5:302021-05-07T15:26:08+5:30

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल
नयी दिल्ली, सात मई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर होगी जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और सभी जिलाधिकारी शामिल होंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 से 335 लोगों की मौत हो गई और 19,133 नए मामले दर्ज किए गए। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 18 अप्रैल के बाद पहली बार 25 फीसदी से नीचे आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।