हार्ले डेविडकन बाइक पर नजर आए CJI एस ए बोबडे, सोशल मीडिया पर हलचल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2020 22:21 IST2020-06-29T22:21:15+5:302020-06-29T22:21:15+5:30
रविवार को उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो हार्ले डेविडसन की नई सुपरबाइक CVO 2020 की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बोबडे को बाइक्स में दिलचस्पी है और उन्होंने कभी बताया था कि वो पहले उनके पास एक बुलेट थी। यह तस्वीर उनके गृहनगर नागपुर की है, वो फिलहाल नागपुर में ही हैं।

न्यायमूर्ति बोबडे ने न तो इसे चलाया और न ही उन्हें इसके मालिक के बारे में कोई जानकारी थी। (file photo)
नई दिल्लीः प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे द्वारा हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल की सवारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उठे विवाद पर इस घटना से परिचित लोगों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश को इस बाइक के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने इस बाइक पर सवार होने का सिर्फ आनंद लिया था।
प्रधान न्यायाधीश बोबडे की अपने गृह नगर नागपुर में सीमित संस्करण वाली सीवीओ 2020 हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे हुये एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुयी थी। इसके बाद से यह तस्वीर चर्चा में थी। इस तस्वीर की जहां कुछ लोगों ने सराहना की वहीं अधिवक्ता प्रशांत भूषण सहित कई अन्य ने यह कहते हुये इस पर सवाल उठाये कि प्रधान न्यायाधीश न तो मास्क पहने हुए थे और न ही हेलमेट लगाये हुए थे।
भूषण ने ट्वीट किया कि जब उच्चतम न्यायालय लॉकडाउन की अवस्था में नागरिकों को न्याय के उनके मौलिक अधिकारों से वंचित कर रहा है तब नागपुर स्थित राजभवन में प्रधान न्यायाधीश बगैर मास्क या हेलमेट के भाजपा नेता की 50 लाख की मोटरसाइकिल की सवारी कर रहे हैं।
इस घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और एक आटोमोबाइल डीलर ने यह बाइक उनके पास भेजी थी ताकि वह इसका अनुभव ले सकें। उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति बोबडे सेवानिवृत्त होने के बाद हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और न्यायमूर्ति बोबडे ने न तो इसे चलाया और न ही उन्हें इसके मालिक के बारे में कोई जानकारी थी।
Chief Justice of India SA Bobde trying out Harley Davidson. (Harley Davidson Limited edition CVO 2020) @harleydavidson#SupremeCourtpic.twitter.com/6bDv0g4n2P
— Bar & Bench (@barandbench) June 28, 2020

