उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अदालत परिसर का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:52 IST2021-03-06T20:52:31+5:302021-03-06T20:52:31+5:30

Chief Justice of Orissa High Court inaugurates the court complex | उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अदालत परिसर का उद्घाटन किया

उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अदालत परिसर का उद्घाटन किया

भवानीपटना (ओडिशा), छह मार्च उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस. मुरलीधर ने शनिवार को कालाहांडी में जिला अदालत परिसर का उद्घाटन किया जिसे 20.22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

मुख्य न्यायाधीश ने अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की मौजूदगी में कालाहांडी बार एसोसिएशन के नए भवन की आधारशिला भी रखी।

उन्होंने कहा, ‘‘अदालत में हम लोकतंत्र की साधना करते हैं...इसलिए अदालत परिसर के हर तल पर संविधान की प्रस्तावना को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि यह हमें याद दिलाता रहे कि इस जगह पर भेदभाव नहीं किया जाता है।’’

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सही न्याय नहीं कर पाए तो नए भवनों एवं सुविधाओं का कोई मतलब नहीं है। हर किसी की गरिमा सुनिश्चित की जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘सभी के सहयोग से’’ लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Justice of Orissa High Court inaugurates the court complex

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे