उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अदालत परिसर का उद्घाटन किया
By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:52 IST2021-03-06T20:52:31+5:302021-03-06T20:52:31+5:30

उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने अदालत परिसर का उद्घाटन किया
भवानीपटना (ओडिशा), छह मार्च उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस. मुरलीधर ने शनिवार को कालाहांडी में जिला अदालत परिसर का उद्घाटन किया जिसे 20.22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
मुख्य न्यायाधीश ने अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की मौजूदगी में कालाहांडी बार एसोसिएशन के नए भवन की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने कहा, ‘‘अदालत में हम लोकतंत्र की साधना करते हैं...इसलिए अदालत परिसर के हर तल पर संविधान की प्रस्तावना को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि यह हमें याद दिलाता रहे कि इस जगह पर भेदभाव नहीं किया जाता है।’’
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सही न्याय नहीं कर पाए तो नए भवनों एवं सुविधाओं का कोई मतलब नहीं है। हर किसी की गरिमा सुनिश्चित की जानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘सभी के सहयोग से’’ लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए उपाय किए जाने चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।