पीएम मोदी के रोडशो को इजाजत देकर EC ने किया नियमों का उल्लंघनः चिदंबरम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 14, 2017 06:07 PM2017-12-14T18:07:13+5:302017-12-14T18:12:58+5:30

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने चुनाव आयोग पर गुरुवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोडशो करने की इजाजत देने का आरोप लगाया और कहा कि यह नियमों का घोर उल्लंघन है। आयोग 'अपने काम पर सो रहा' है। 

Chidambaram charged on EC, says -Pam violates rules allowing roadshow | पीएम मोदी के रोडशो को इजाजत देकर EC ने किया नियमों का उल्लंघनः चिदंबरम

पी चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने चुनाव आयोग पर गुरुवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोडशो करने की इजाजत देने का आरोप लगाया और कहा कि यह नियमों का घोर उल्लंघन है। आयोग 'अपने काम पर सो रहा' है। 

उन्होंने पीएम मोदी द्वारा वोट देने के बाद अहमदाबाद जाते समय वोट फिंगर दिखाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'यह चुनावी अभियान है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है?'

एक अन्य ट्वीट में, चिदंबरम ने कहा कि टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों से किसी को भी यह संदेह नहीं होना चाहिए कि मतदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम मोदी एक पूर्ण चुनावी अभियान चला रहे हैं। आश्चर्यजनक ढंग से नियमों की अनदेखी की गई। चुनाव आयोग काम पर सो रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से टीवी स्क्रीन पर तस्वीरों को देखने और इसके प्रभाव का पता लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर आचार संहिता का इससे ज्यादा उल्लंघन नहीं हो सकता। आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने पर मीडिया आवाज उठाए। इसकी अनुमति देने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना करे।

चिदंबरम ने कहा कि बुधवार को पीएम मोदी ने भाषण दिया था। भाजपा अध्यक्ष ने साक्षात्कार दिया था। रेलवे मंत्री ने साक्षात्कार दिया था। ये सभी चुनाव आयोग के ध्यान से कैसे उतर गया? क्यों केवल राहुल गांधी के साक्षात्कार को चुना गया।

इससे पहले चिदंबरम ने गुजरात के मतदाताओं से भाजपा के ध्यान भटकाने वाली रणनीति को नजरअंदाज करने और 22 वर्षों तक राज्य में राज करने वाली सरकार को बदलने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

Web Title: Chidambaram charged on EC, says -Pam violates rules allowing roadshow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे