छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को जल्द मजबूती मिलेगी, नक्सलवाद की छवि बदलेगी: बघेल

By भाषा | Updated: February 9, 2021 16:12 IST2021-02-09T16:12:20+5:302021-02-09T16:12:20+5:30

Chhattisgarh's economy will soon get stronger, Naxalism image will change: Baghel | छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को जल्द मजबूती मिलेगी, नक्सलवाद की छवि बदलेगी: बघेल

छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को जल्द मजबूती मिलेगी, नक्सलवाद की छवि बदलेगी: बघेल

(बरूण झा और आसिम कमाल)

नयी दिल्ली, नौ फरवरी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उनकी सरकार रोजगार बढ़ाने के लिये नवोन्मेषी तरीके अपना रही है जिससे आने वाले समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हो जाएगी और नक्सलवाद पर अंकुश लगेगा तथा राज्य की नक्सलवाद से जुड़ी छवि बदली जा सकेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य और खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि इससे युवाओं को हिंसा के रास्ते पर जाने से रोका जा सकेगा।

बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में अपनी सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि इनसे तीव्र गति के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

उन्होंने ‘नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना’ का हवाला दिया और कहा कि राज्य के आदिवासी इलाकों में तेजी से विकास हुआ है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘नरवा’ के असर का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासियों को पानी मिल रहा है, खेतों को भी पानी दिया जा रहा है तथा इस पहल से जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल राज्य में 1300 नाले थे। इस बार जल पुनर्भरण परियोजना के तहत 3000 नाले हो गए हैं।’’

बघेल ने पराली जलाने की समस्या से निपटने के अपनी सरकार के अनोखे कदमों का भी उल्लेख किया।

उन्होंने बताया, ‘‘हम पुआल का इस्तेमाल पशुओं के लिए चारे के तौर पर कर रहे हैं और गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाता है। हम इसे वापस खेतो में डाल रहे हैं और पराली जलाने का काम नहीं हो रहा है।’’

बघेल के मुताबिक, सरकार की योजना के तहत भूमिहीन लोगों को रोजगार मिल रहा है और लोग गोबर एकत्र करने एवं बेचने से मोटरसाइकिल तक खरीद रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह बताया है कि कैसे गोबर से पैसे कमाये जा सकते हैं।’’

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित प्रदेश की छवि के बार में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज गति से काम चल रहा है और आने वाले समय में प्रदेश अपने विकास और अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश की अर्थव्यवस्था को जल्द काफी मजबूती मिलेगी। सबसे बड़ी चीज यह है कि जब आप लोगों को रोजगार दे देंगे तो कोई नक्सली नहीं बनेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh's economy will soon get stronger, Naxalism image will change: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे