छत्तीसगढ़: युवक पर युवती की गोली मारकर हत्या करने का आरोप

By भाषा | Updated: February 11, 2021 22:52 IST2021-02-11T22:52:41+5:302021-02-11T22:52:41+5:30

Chhattisgarh: Young man accused of shooting a woman dead | छत्तीसगढ़: युवक पर युवती की गोली मारकर हत्या करने का आरोप

छत्तीसगढ़: युवक पर युवती की गोली मारकर हत्या करने का आरोप

महामसुंद, 11 फरवरी छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कथित तौर पर युवक ने अपने मित्रों के साथ मिलकर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के दो मित्र फरार हैं।

महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलसोंडा गांव में चंद्रशेखर परमार ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर रूपा धीवर की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, रूपा धीवर अपनी बड़ी बहन हेमलता के साथ दवा लेने गई थी। इसी दौरान आरोपी चंद्रशेखर परमार भी अपने दो मित्रों के साथ दवा दुकान पहुंचा और वापसी के दौरान युवती का पीछा करने लगा।

पुलिस ने बताया कि रूपा जब अपने घर के करीब पहुंची तब परमार ने रूपा को अपने पास बुलाया और देसी कट्टे से उसे गोली मार दी। घटना के बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी जब वहां पहुंचे तब रूपा गंभीर रूप से घायल थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने रूपा को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के कुछ देर बाद परमार थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने परमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो अन्य आरोपी फरार हैं।

परमार ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह और रूपा कथित तौर पर एक दूसरे से प्रेम करते थे। पिछले कुछ समय से रूपा ने उससे बातचीत बंद कर दी थी इसलिए वह परेशान था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परमार वाहन चालक है। वह जब वाहन लेकर दिल्ली गया था तब उसने वहां से देशी कट्टा खरीदा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा परमार के दो अन्य मित्रों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Young man accused of shooting a woman dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे