लाइव न्यूज़ :

PDS SCAM: छत्तीसगढ़ में भाजपा पर बड़ा संकट,  सामने आया राज्य का सबसे बड़ा 2718 करोड़ का घोटाला, EoW ने किया केस दर्ज

By गुणातीत ओझा | Updated: March 18, 2020 13:28 IST

छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए पीडीएस घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) ने तत्कालीन खाद्य अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ में 2718 करोड़ का एक नया घोटाला सामने आया है। इस घोटाले को पीडीएस नाम दिया गया है।अप्रैल 2013 से दिसंबर 2018 के बीच 5 साल के कार्यकाल में 2718 करोड़ का घोटाला करने का आरोप

छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। राज्य में सरकार गिरने के बाद से ही भाजपा के लिए रह-रह कर नई मुश्किल खड़ी हो जा रही है। नया मामला राज्य में भाजपा के शासनकाल के दौरान राशन कार्ड की हेराफेरी कर करोड़ों के घोटाले का है। मामले का खुलासा करते हुए अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने केस दर्ज कर लिया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2718 करोड़ का एक नया घोटाला सामने आया है। इस घोटाले को पीडीएस नाम दिया गया है। इसमें अप्रैल 2013 से दिसंबर 2018 के बीच 5 साल के कार्यकाल में 2718 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया गया है। 10 लाख राशन कार्ड की हेराफेरी कर तकरीबन 11 लाख टन चावल इधर-उधर किया गया है। बताते चलें कि यह घोटाला जब हुआ तब राज्य में भाजपा की रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार थी। अन्वेषण ब्यूरो ने मामले का खुलासा करते हुए तत्कालीन खाद्य अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की कुंडली तैयार करने के लिए अन्वेषण ब्यूरो ने केस दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू की है। नान छापों के बाद पीडीएस में इसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। शुरुआती जांच के बाद अन्वेषण ब्यूरो ने कहा कि राशन दुकानों में चावल और दूसरी खाद्य सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ उसके सत्यापन की जिम्मेदारी संचालनालय और जिले के जिन अफसरों पर थी उन्हीं ने फर्जी राशन कार्ड छपवाए। अफसरों द्वारा बनाए गए इन 10 लाख राशन कार्ड में ज्यादातर कार्डों के नाम-पते फर्जी थे। फर्जी होने के बावजूद इन पतों पर हर महीने राशन जारी किया जा रहा था।

ईओडब्ल्यू के अनुसार इस घोटाले की शुरुआत सितंबर 2013 में हुई थी। उस वक्त खाद्य विभाग ने प्रदेश में नए सिरे से बीपीएल राशन कार्ड बनाने शुरू किए। तब प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या 56 लाख थी, लेकिन यह एकाएक बढ़ाकर 72 लाख कर दी गई, मतलब 16 लाख अतिरिक्त परिवारों को पीडीएस के चावल का पात्र बना दिया गया। दिसंबर 2016 तक यह खेल चलता रहा।

टॅग्स :छत्तीसगढ़रमन सिंहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

क्राइम अलर्टChhattisgarh: जांजगीर-चांपा में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत; 3 घायल

भारतChhattisgarh: होमवर्क न पूरा होने पर महिला टीचर की क्रूरता, 4 साल के मासूम को पेड़ से लटकाया

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल