छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

By भाषा | Updated: January 15, 2021 20:37 IST2021-01-15T20:37:42+5:302021-01-15T20:37:42+5:30

Chhattisgarh: Rural woman killed in elephant attack | छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

जशपुर(छत्तीसगढ़), 15 जनवरी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फरसाबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबाकछार गांव के पास एक हाथी ने दशोदा बाई (60) को कुचलकर मार डाला है।

अधिकारियों ने बताया कि अंबाकछार गांव में पिछले कुछ दिनों से दूध का व्यवसाय करने वाले ग्रामीण शिविर बनाकर रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब ग्रामीण शिविर में थे, तभी हाथी ने शिविर में हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीण वहां से भागने लगे। इस दौरान हाथी ने दशोदा बाई को कुचलकर मार डाला।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपए दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Rural woman killed in elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे