छत्तीसगढ़ चुनावः टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस दफ्तर में जमकर बवाल, कार्यकर्ताओं ने तोड़ी कुर्सियां-गमले

By आदित्य द्विवेदी | Published: November 2, 2018 09:36 AM2018-11-02T09:36:12+5:302018-11-02T09:36:12+5:30

रायपुर दक्षिणी सीट पर टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने रायपुर कार्यालय पर बवाल किया। बिलासपुर कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर किया।

Chhattisgarh: Ruckus was created at Congress office over distribution of tickets | छत्तीसगढ़ चुनावः टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस दफ्तर में जमकर बवाल, कार्यकर्ताओं ने तोड़ी कुर्सियां-गमले

छत्तीसगढ़ चुनावः टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस दफ्तर में जमकर बवाल, कार्यकर्ताओं ने तोड़ी कुर्सियां-गमले

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। किसी भी पार्टी के लिए सबसे मुश्किल काम होता है टिकट बंटवारे के बाद कार्यकर्ताओं की एकजुटता। कांग्रेस पार्टी इस काम में असफल होती दिख रही है। गुरुवार को टिकट बंटवारे को लेकर रायपुर और बिलासपुर दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। अपने नेता के टिकट ना मिलने से निराश लोगों ने कुर्सियों और गमलों पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

दरअसल, रायपुर दक्षिण सीट के लिए कार्यकर्ता कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने से नाराज थे। इस सीट पर राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जीतते आए हैं इसलिए कांग्रेस ने जातिगत गणित बिठाकर कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिया। लेकिन कार्यकर्ताओं के एक तबके में इस फैसले से निराशा है।

कार्यकर्ताओं के हंगामे पर कांग्रेस नेता आर तिवारी ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं की भावनाएं हैं। नाराज लोगों से पीएल पुनिया ने बात की है और मामला शांत हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ चुनाव: नहीं थम रहा कांग्रेस में टिकट के लिए बवाल, भूपेश बघेल ने दी इस्तीफे की धमकी!


छत्तीसगढ़ कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के बीच अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाने के लिए बवाल आज अंतिम दिन तक नहीं थमा। विवाद की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस्तीफे की धमकी दे दी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह वाकिया हुआ। 

राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया के बीच प्रत्याशियों के चयन को लेकर जोरदार विवाद हुआ। इसके कारण एक स्थिति ऐसी आई कि भूपेश बघेल ने इस्तीफे की धमकी दे दी। प्रदेश कांग्रेस ने अब तक 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। अभी भी 18 उम्मीदवारों का चयन बकाया है। 

Web Title: Chhattisgarh: Ruckus was created at Congress office over distribution of tickets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे