छत्तीसगढ़ चुनाव: नहीं थम रहा कांग्रेस में टिकट के लिए बवाल, भूपेश बघेल ने दी इस्तीफे की धमकी!

By गोपाल वोरा | Published: November 2, 2018 07:25 AM2018-11-02T07:25:24+5:302018-11-02T07:25:24+5:30

राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया के बीच प्रत्याशियों के चयन को लेकर जोरदार विवाद हुआ। इसके कारण एक स्थिति ऐसी आई कि भूपेश बघेल ने इस्तीफे की धमकी दे दी। प्रदेश कांग्रेस ने अब तक 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। अभी भी 18 उम्मीदवारों का चयन बकाया है। 

Chhattisgarh Elections 2018: congress state president Bhupesh Baghel may Resign | छत्तीसगढ़ चुनाव: नहीं थम रहा कांग्रेस में टिकट के लिए बवाल, भूपेश बघेल ने दी इस्तीफे की धमकी!

छत्तीसगढ़ चुनाव: नहीं थम रहा कांग्रेस में टिकट के लिए बवाल, भूपेश बघेल ने दी इस्तीफे की धमकी!

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के बीच अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाने के लिए बवाल आज अंतिम दिन तक नहीं थमा। विवाद की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस्तीफे की धमकी दे दी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह वाकिया हुआ। 

राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया के बीच प्रत्याशियों के चयन को लेकर जोरदार विवाद हुआ। इसके कारण एक स्थिति ऐसी आई कि भूपेश बघेल ने इस्तीफे की धमकी दे दी। प्रदेश कांग्रेस ने अब तक 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। अभी भी 18 उम्मीदवारों का चयन बकाया है। 

दो नवंबर को दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। भूपेश बघेल का आक्रोश संभवत: उनके समर्थित प्रत्याशियों के नाम किनारे करने को लेकर भड़का। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं, उनमें भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सबसे आगे हैं। 

दूसरे नंबर पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव। जिनके समर्थक विधायक ज्यादा से ज्यादा चुनकर आएंगे, उन्हीं का मुख्यमंत्री बनने की संभावना रहेगी। इसी वजह से भूपेश बघेल अपने अधिक से अधिक समर्थकों को टिकट दिलाने की जुगत में रहे। उल्लेखनीय है कि भूपेश बघेल का विवाद पीएल पुनिया से पहले भी एक बार हो चुका है।

 उस समय भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से भूपेश बघेल उठकर चले गए थे। दो घंटे बाद उनकी वापसी हुई। कल देर रात दिल्ली में 18 प्रत्याशियों के नामों को लेकर जद्दोजहद हुई। विवाद बढ़ने के बाद भूपेश बघेल ने इस्तीफे का अंतिम अस्त्र चलाया। बताया जाता है कि अब भूपेश बघेल को पर्दे के पीछे मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: Chhattisgarh Elections 2018: congress state president Bhupesh Baghel may Resign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे