Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में 15 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 29, 2025 10:40 IST2025-03-29T10:38:34+5:302025-03-29T10:40:40+5:30
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 16 नक्सली मारे गए।

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में 15 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हो रही है।
उन्होंने बताया कि केरलापाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का खोजी अभियान जारी है।