रायपुर, 1 सितंबर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने शनिवार को आईईडी विस्फोट कर दिया जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12.30 बजे रबड़ीपारा गांव की है जब डीआरजी जवान नियमित तलाशी अभियान पर निकले थे।
जैसे ही जवान गांव के करीब पहुंचे तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें चार जवान घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल जवानों को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘इस दौरान गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल ज्ञानधर प्रधानी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य को सुकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें आगे के उपचार के लिए रायपुर लाया जाएगा।