लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़: खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय का एक्शन; एक दर्जन के ज्यादा स्थानों पर तलाशी, कांग्रेस नेताओं के घर भी शामिल

By अंजली चौहान | Updated: February 20, 2023 10:50 IST

जिन कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी की जा रही है, उनमें से कई विधायक और पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी जारी कांग्रेस नेताओं के घरों में तलाशी करीबी एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। 20 फरवरी की सुबह सोमवार, यानी आज ईडी द्वारा राज्य में करीब एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में छापेमारी की जा रही है। ईडी की छापेमारी में कांग्रेस के कई नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, करीब एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर तबाड़तोड़ छापेमारी जारी है। 

बताया जा रहा है कि जिन कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी की जा रही है, उनमें से कई विधायक और पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं। रायपुर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के आवास पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बघेल ने सुबह 11 बजे अपने आवास पर छात्र प्रेस मीट बुलाई है। 

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी, सनी अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी कर रही छापेमारी है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही ये कार्रवाई राज्य में हुए कोयला घोटाले के अंतर्गत है। इस घोटाले में कथित रूप से कांग्रेस के कई नेताओं के तार जुड़े हैं, जिसके कारण ये सभी जांच एजेंसी के निशाने पर हैं।

कोयला घोटाले में हाल ही में दायर किए एक मामले में ईडी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में कई नेताओं और अधिकारियों ने एक साजिश के तहत अवैध रूप से 25 पैसे का कोयला लेवी(उगाही) लगाया और 540 करोड़ रुपयों का घोटाला किया था। ईडी ने दावा किया है कि घोटाले से जुटाई गई रकम को पार्टी में और अन्य कार्यकर्ताओं को देने में खर्च की गई थी।

क्या है छत्तीसगढ़ कोयला घोटला

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक कार्टेल द्वारा राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये प्रति टन की अवैध उगाही की जा रही थी। 

ईडी के अनुसार, उन्होंने 2021 में औसतन 500 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। बता दें कि इस मामले में ईडी ने अक्टूबर 2022 में छत्तीसगढ़ के शीर्ष नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर छापेमारी कर 4 करोड़ रुपये नकद करोड़ों रुपये का कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।  

टॅग्स :छत्तीसगढ़कांग्रेसप्रवर्तन निदेशालयभूपेश बघेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट