छत्तीसगढ़ चुनाव के ऐन पहले बीजेपी-कांग्रेस को तगड़ा झटका, दोनों पार्टियों में बगावत शुरू

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 31, 2018 07:02 PM2018-10-31T19:02:20+5:302018-10-31T19:02:20+5:30

भाजपा के ही नहीं कांग्रेस में भी लगातार बगावत के स्वर उठ रहे हैं। वहां भी भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।

Chhattisgarh Election: BJP and Congress announcement seat Assembly election in chhattishgarh | छत्तीसगढ़ चुनाव के ऐन पहले बीजेपी-कांग्रेस को तगड़ा झटका, दोनों पार्टियों में बगावत शुरू

छत्तीसगढ़ चुनाव के ऐन पहले बीजेपी-कांग्रेस को तगड़ा झटका, दोनों पार्टियों में बगावत शुरू

भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश की अब तक घोषित 89 उम्मीदवारों में दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सीट वैशाली नगर से एक बार फिर वर्तमान विधायक विद्यारतन भसीन पर पार्टी ने अपना विश्वास व्यक्त कर उन्हें टिकट से नवाजा है। दूसरी ओर विद्रोह के झंडे उठने लगे हैं। वैशाली नगर से राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे के भाई राकेश पांडे एक प्रबल दावेदार थे। उन्हें नजरअंदाज कर भसीन को टिकट दी गई।

इसके बाद सोमवार की रात से भाजपा में बगावत के सुर गूंजने लगे। भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे ने दस मंडल के 1500 सदस्यों के साथ इस्तीफे की पेशकश कर दी है। एक लंबे समय से राकेश पांडे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक बनने के लिए जोरदार तैयारियां कर रहे थे। लेकिन उनकी उपेक्षा कर विद्यारतन भसीन को टिकट दी गई। हालांकि सरोज पांडे कद्दावर नेता होने के बावजूद इस कदम पर चुप्पी साधे हुए हैं। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से पहले ही उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे को टिकट दे दी गई।

वैशाली नगर इसी विधानसभा सीट से लगा हुआ क्षेत्र है। दोनों सीटों पर दो पांडे अर्थात ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को कैसे टिकट दी जाती। भाजपा ने इसी पर मंथन कर राकेश पांडे की टिकट पर कैंची चलाई। दूसरा प्रमुख कारण है भाजपा भाई-भतीजावाद के आरोपों से भी बचना चाहती थी। राकेश पांडे को टिकट मिलती तो नि:संदेह भाजपा पर भाई-भतीजावाद का खुला आरोप लगता।

भाजपा के ही नहीं कांग्रेस में भी लगातार बगावत के स्वर उठ रहे हैं। वहां भी भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इसी प्रकार मोतीलाल साहू के खिलाफ भी भाजपा में भारी बगावत मची हुई है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भी प्रतिमा चंद्राकर को फिर एक बार टिकट से नवाजा गया है। उनके खिलाफ भी बगावत के सुर गूंज रहे हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि दोनों तरफ है आग बराबर लगी हुई।

Web Title: Chhattisgarh Election: BJP and Congress announcement seat Assembly election in chhattishgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे