छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में महिला संचालित फैक्टरी में बनेगी सीआरपीएफ की वर्दी

By भाषा | Updated: February 1, 2021 16:48 IST2021-02-01T16:48:49+5:302021-02-01T16:48:49+5:30

Chhattisgarh: CRPF uniform to be made in a women-run factory in Dantewada | छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में महिला संचालित फैक्टरी में बनेगी सीआरपीएफ की वर्दी

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में महिला संचालित फैक्टरी में बनेगी सीआरपीएफ की वर्दी

दंतेवाड़ा, एक फरवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के एक गांव में महिलाओं द्वारा संचालित कपड़े की एक फैक्टरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वर्दी तैयार की जायेगी ।

एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की सहायता से गीदम विकास खंड के अंतर्गत हारम गांव के स्थानीय लोगों द्वारा स्थापित ‘नव दंतेवाड़ा वस्त्र फैक्टरी’ में क्षेत्र के 300 परिवारों के सदस्य काम करते हैं।

पांच एकड़ भूमि पर स्थापित इस इकाई का निर्माण 1.92 करोड़ रुपये से हुआ था और रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका उद्घाटन किया।

जन संपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि बिहान महिला समूह द्वारा संचालित यह इकाई, ‘डैननेक्स’ ब्रांड के नाम से कपड़ों का उत्पादन करेगी।

अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी ने अपना माल बेचने के लिए ‘ट्राइबल कोआपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’, ‘नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन’ और सीआरपीएफ के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के साथ हुए करार के अनुसार, फैक्टरी बल के कर्मियों के लिए वर्दी का उत्पादन करेगी।

फैक्टरी के उद्घाटन के अवसर पर बघेल ने उम्मीद जताई कि जल्दी ही ‘डैननेक्स’ ब्रांड की पहचान देश के अलावा विदेश में भी स्थापित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: CRPF uniform to be made in a women-run factory in Dantewada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे