वीडियोः छत्तीसगढ़ सीएम के हाथ पर शख्स ने मारे एक के बाद एक पांच सोंटे, भूपेश बघेल ने जोड़े हाथ, जानें क्यों किया ऐसा?

By अनिल शर्मा | Updated: October 25, 2022 12:58 IST2022-10-25T12:51:35+5:302022-10-25T12:58:03+5:30

मान्यता के अनुसार ‘गौरा गौरी पूजा’ के दौरान हाथ पर सोंटे से प्रहार करने से अनिष्ट टलते हैं और राज्य में खुशहाली आती है। इसी परंपरा को निभाते हुए सीएम बघेल ने अपने हाथ पर सोंटे के एक के बाद एक पांच प्रहार सहे।

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel getting whipped sota as part of a ritual on the occasion of Gauri-Gaura Puja in Durg | वीडियोः छत्तीसगढ़ सीएम के हाथ पर शख्स ने मारे एक के बाद एक पांच सोंटे, भूपेश बघेल ने जोड़े हाथ, जानें क्यों किया ऐसा?

वीडियोः छत्तीसगढ़ सीएम के हाथ पर शख्स ने मारे एक के बाद एक पांच सोंटे, भूपेश बघेल ने जोड़े हाथ, जानें क्यों किया ऐसा?

Highlightsएक के बाद एक पांच सोंटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ पर मारे जाते हैं। वह अपने हाथ पूरी ताकत के साथ कड़े किए रहते हैं। भूपेश बघेल ने गौरी-गौरा पूजा के दौरान रस्म निभाते हुए सोंटे के प्रहार सहे।

रायपुरः छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स उनके हाथ पर लगातार सोंटे से प्रहार कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है, जहां मुख्यमंत्री बघेल ‘गौरी-गौरा पूजा’ के अवसर पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

यहां उन्होंने गौरा-गौरी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस पूजा के दौरान उन्होंने रस्म भी निभाए और इसी के तहत उनके हाथ पर सोंटे से प्रहार किया गया है। और भूपेश इसकी चोंट सहते रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम भूपेश बघेल भारी भीड़ के बीच अपने हाथ को सामने करके रखते हैं और एक शख्स पानी से भींगे सोंटे से उनपर प्रहार कर रहा है।

एक के बाद एक पांच सोंटे मुख्यमंत्री के हाथ पर मारे जाते हैं। वह अपने हाथ पूरी ताकत के साथ कड़े किए रहते हैं। रस्म अदायगी के बाद भूपेश बघेल सोंटे मार रहे शख्स को हाथ जोड़ प्रणाम करते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

मान्यता के अनुसार ‘गौरा गौरी पूजा’ के दौरान हाथ पर सोंटे से प्रहार करने से अनिष्ट टलते हैं और राज्य में खुशहाली आती है। इसी परंपरा को निभाते हुए सीएम बघेल ने अपने हाथ पर सोंटे के एक के बाद एक पांच प्रहार सहे।

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel getting whipped sota as part of a ritual on the occasion of Gauri-Gaura Puja in Durg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे