छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश बघेल ने पूरा किया वादा- 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई

By अनिल शर्मा | Published: October 8, 2022 01:23 PM2022-10-08T13:23:20+5:302022-10-08T13:36:26+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों की कई तस्वीरें भी साझा की हैं। ट्विटर पर छात्रों के हेलीकॉप्टर की सवारी की तस्वीरें साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा देखिए, बच्चे कितने खुश हैं!

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel fulfilled promise Helicopter ride to the top students in class 10th and 12th | छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश बघेल ने पूरा किया वादा- 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई

छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश बघेल ने पूरा किया वादा- 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई

Highlightsछत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2022 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। दसवीं की परीक्षा में 74.23% तो 12वीं की परीक्षा में 79.30% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

छत्तीसगढ़: रायपुर में 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई गई। CM ने घोषणा किया था कि 10वीं और 12वीं में जो बच्चे टॉप करेंगे उनको हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि बच्चों के मन में उत्साह है।

छात्रों की हेलीकॉप्टर सवारी का वीडियो भी सामने आया है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों की कई तस्वीरें भी साझा की हैं। ट्विटर पर छात्रों के हेलीकॉप्टर की सवारी की तस्वीरें साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा देखिए, बच्चे कितने खुश हैं!

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि हमने वादा किया था कि 10वीं और 12वीं के टॉपर बच्चों को हम हेलीकॉप्टर राइड कराएँगे। आज इसकी शुरुआत हो गयी है। कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राएं लेंगे हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2022 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।  दसवीं की परीक्षा में 74.23% स्टूडेंट्स पास हुए थे जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा।

वहीं 12वीं की परीक्षा में 79.30% स्टूडेंट पास हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.0 3 रहा। दसवीं की परीक्षा में 3,63,301 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 2,69,478 स्टूडेंट पास हुए। हाई स्कूल 12वीं की परीक्षा में 2,87,673 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें से 2,27,991 स्टूडेंट पास हुए। 

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel fulfilled promise Helicopter ride to the top students in class 10th and 12th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे