CGBSE Board exams: 1 से 5 जून तक होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, छात्रों को घर से देना होगा पेपर

By दीप्ती कुमारी | Published: May 23, 2021 04:03 PM2021-05-23T16:03:39+5:302021-05-23T16:03:39+5:30

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 1 से 5 जून तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है । छात्रों को घर से ही परीक्षा देनी होगी । उन्हें 5 दिनों के भीतर एग्जाम देने का प्रयास करना होगा और उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी

chhattisgarh cgbse 12 th board exams from 1 june to 5 june student take exams from home | CGBSE Board exams: 1 से 5 जून तक होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, छात्रों को घर से देना होगा पेपर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsछत्तीसगढ़ बोर्ड ने 12 वीं परीक्षा की तिथि घोषित की, 1 से 5 जून तक होंगे एग्जामछात्रों को घर से देना होगी परीक्षा, स्कूल जाकर जमा करनी होगी अपनी उत्तर पुस्तिका कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए टेक होम का विकल्प दिया गया

रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 1 से 5 जून तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। छात्रों को घर से ही परीक्षा देनी होगी। सीजीबीएसई का यह फैसला तब आया, जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर कई मंत्रियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग ले रहे हैं।

छात्रों को पांच दिन में जमा करना होगी उत्तर पुस्तिका

छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दी जाएगी और उन्हें 5 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी । उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र को 1 जून को प्रश्न पत्र मिलता है, तो वह 6 जून तक अपने-अपने स्कूलों में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे । छात्रों को शारीरिक रूप से स्कूल जाकर अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी। कोरोना की वजह से इस साल परीक्षा में हुई देरी को देखते हुए छात्रों को ये विकल्प दिया जा रहा है।

इसके तहत लगभग 3 लाख छात्र सीजीबीएसई परीक्षा में शामिल होंगे। छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा रद्द की थी और सीबीएसई व  दूसरे राज्य बोर्ड की तरह छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा स्थगित की थी। सीबीएसई बोर्ड और कई अन्य बोर्डों की परीक्षाओं पर   कई मंत्रियों के बीच बैठक के बाद आज अंतिम निर्णय की संभावना है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने हाल ही में बिना किसी परीक्षा के 4.61 लाख से अधिक छात्रों को दसवीं के परिणाम घोषित किए थे, जिसमें 4.4 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए थे।

Web Title: chhattisgarh cgbse 12 th board exams from 1 june to 5 june student take exams from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे