Video: दंपत्ति ने बच्चे को बर्तन में डालकर ऐसे पार किया उफनती नदी, लगातार हो रही बारिश से कई नदियां बह रही है खतरे के निशान से ऊपर

By आजाद खान | Published: July 14, 2022 07:57 AM2022-07-14T07:57:12+5:302022-07-14T08:10:44+5:30

जानकारी के मुताबिक, लगातार हो रहे बारिश के कारण बस्तर के करीब 200 गांवों का संपर्क टूट गया है जिसके कारण इससे कई लोग काफी प्रभावित भी हुए है।

chhattisgarh bastar couple carry child in big utensils Indravati River heavy rain video viral godavari bijapur Relief Camp | Video: दंपत्ति ने बच्चे को बर्तन में डालकर ऐसे पार किया उफनती नदी, लगातार हो रही बारिश से कई नदियां बह रही है खतरे के निशान से ऊपर

Video: दंपत्ति ने बच्चे को बर्तन में डालकर ऐसे पार किया उफनती नदी, लगातार हो रही बारिश से कई नदियां बह रही है खतरे के निशान से ऊपर

Highlightsछत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे बारिश के आम जन जीवन काफी परेशान है। यहां का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक दंपत्ति अपने बच्चे को लेकर नदी पार कर रहे है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे दंपत्ति एक बर्तन के सहारे तेज पानी के बहाव को पार कर रहे है।

रायपुर:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में सभी नदी-नाले के उफान पर होने के कारण एक परिवार ने अपने छोटे बच्चे को बड़े बर्तन में रख कर नदी को पार किया है। इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें यह देखा जा रहा है कि कैसे एक दंपत्ति अपने छोटे बच्चे को लेकर नदी पार कर रहे है। 

दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के कई नदी-नाले उफान पर है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐसे में यहां बहने वाली इंद्रावती नदी (Indravati River) भी पानी से भरा हुआ है जिसके कारण वहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 

क्या है पूरा मामला

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें यह देखा गया है कि कैसे एक पिता-मां अपने छोटे बच्चे को लेकर पानी के तेज बहाव को पार कर रही है। जारी वीडियो में यह देखा जा रहा है कि बच्चे के माता-पिता उसे एक बड़े बर्तन में रखते है और एक तरफ मां तो दूसरी तरफ उसका पिता उस बर्तन को पकड़कर तेज पानी के बहाव को पार करने लगते है। 

पानी की स्पीड इतनी तेज दिखाई दे रही है कि ऐसा लग रहा है कि इस दंपत्ति को कुछ हो ना जाए। लेकिन देखते ही देखते यह दंपत्ति अपने बच्चे को लेकर दूसरी छोर की ओर पहुंच जाती है। 

छत्तीसगढ़ में क्या है हालात

लगातार हो रही बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के कई नदी-नाले भर चुके है। ऐसे में एबीपी की एक खबर के अनुसार, बारिश के कारण छत्तीसगढ़ का बस्तर भी काफी प्रभावित हुआ है और इसके करीब 200 गांवों से संपर्क टूट गया है। 

यही नहीं गोदावरी (Godavari) और शबरी में भी काफी पानी भर गया जिसके कारण हाईवे पर भी इसका असर देखना पड़ रहा है। इस कारण बीजापुर के करीब 85 गांवों के लगभग 20,000 लोग काफी प्रभावित हुए है। हालांकि इनकी मदद के लिए सरकार द्वारा बस्तर में 18 और बीजापुर में 53 राहत शिविर कैंप भी खुले गए है। 

Web Title: chhattisgarh bastar couple carry child in big utensils Indravati River heavy rain video viral godavari bijapur Relief Camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे